Close
बिजनेस

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में आई गिरावट

नई दिल्ली – इस कारोबारी हफ्ते शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में आई तेजी के बावजूद आज भारतीय करेंसी में गिरावट आई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे गिरकर बंद हुआ। एक बार फिर से रुपया ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया।

इस वजह से गिरा रुपया

इससे पहले पिछले सेशन में इंडियन करेंसी 83.4550 पर बंद हुई थी। भारतीय शेयर बाजारों ने बुधवार को एक नया कीर्तिमान अपने नाम स्थापित किया, जिसमें करीब 23,000 करोड़ रुपये के पांच प्रमुख ब्लॉक डील हुई, जो साइज के मामले में एक दिन में सबसे बड़ी डील है। यह डील यूके स्थित वोडाफोन ग्रुप की ओर से इंडस टावर्स में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी 15,300 करोड़ रुपये में बेचने की थी।

डॉलर और रुपये के बीच कारोबार

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.43 पर खुली और डॉलर के मुकाबले 83.42 के इंट्रा-डे उच्च स्तर को छू गई। इस सत्र में रुपया 83.68 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गई। अंततः डॉलर के मुकाबले 83.61 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो पिछले बंद से 17 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।पिछले सत्र यानी बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे टूटकर 83.44 पर बंद हुआ। 16 अप्रैल को डॉलर के मुकाबले 83.61 पर बंद हुई थी।शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और मिश्रित से लेकर कमजोर एशियाई बाजारों के कारण रुपये में गिरावट आई है।

जियो पॉलिटिकल तनाव का भी पड़ा असर

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स LLP के ट्रेजरी हेड और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि इंडस टावर्स में ब्लॉक डील के रिजल्ट के रूप में 2 बिलियन डॉलर का आउटफ्लो इंडियन करेंसी को ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंचाने का एक प्रमुख कारण हो सकता है। इसके अलावा जीवो जियो पॉलिटिकल तनाव के कारण भी अमेरिकी डॉलर की डिमांड में काफी उछाल आया है. लिहाजा, भारतीय रुपया समेत अन्य करेंसियों में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर (एफपीआई) और तेल उद्योग अमेरिकी डॉलर के बड़े खरीदार हैं।

डॉलर इंडेक्स का क्या है हाल?

दुनिया की बड़ी करेंसी के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 105.10 पर बना हुआ है। कच्चे तेल में आज फिर तेजी देखी जा रही है और यह 0.18 प्रतिशत चढ़कर 85.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर है।

Back to top button