Close
ट्रेंडिंगभारत

Paper Leak : NEET का मामला ख़तम नहीं हुआ,UGC-NET एग्जाम हुई रद

नई दिल्ली – केंद्र में मोदी सरकार 3.0 को बने कुछ ही दिन हुए हैं। इस बीच नीट और यूजीसी नेट से जैसी बड़ी परीक्षाएं सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गई है। कुल मिलाकर मोदी सरकार 3.0 की बोहनी ही खराब कर दी। सबसे पहले चुनाव परिणाम के दिन नीट का रिजल्ट जारी हो जाना। इसके बाद उसमें सामने आई गड़बड़ियों और विपक्ष के सवालों से सरकार लगातार दो-दो हाथ कर रही है। अब ये खबर सामने आई है कि कल सरकार ने यूजीसी नेट का पेपर कैंसिल कर दिया। 18 जून को यूजीसी नेट की परीक्षा हुई थी लेकिन 1 दिन बाद ही सरकार को पेपर कैंसिल करना पड़ा। क्या इस परीक्षा में भी धांधली हुई है। हालांकि केंद्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है।

सभी संस्थानों पर बीजेपी के संगठनों का कब्जा- राहुुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारे सभी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है। हमारे कुलपतियों को योग्यता के आधार पर नहीं।बल्कि इसलिए रखा जाता है, क्योंकि वे एक विशेष संगठन से आते हैं। इस संगठन और बीजेपी ने हमारी शिक्षा प्रणाली में प्रवेश किया है और इसे नष्ट कर दिया है।नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के साथ अर्थव्यवस्था के साथ जो किया था, वह अब शिक्षा प्रणाली के साथ किया गया है और यही कारण है कि आप पीड़ित हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि एक स्वतंत्र, बेहतर शिक्षा प्रणाली को ध्वस्त कर दिया गया है।

खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शिक्षा मंत्रालय द्वारा यूजीसी-नेट रद्द करने के आदेश के बाद सरकार की आलोचना की और जवाबदेही तय करने की मांग की। एक्स पर जारी एक पोस्ट में खरगे ने कहा,”नरेन्द्र मोदी जी, आप परीक्षाओं पर खूब चर्चा करते हैं, लेकिन नीट परीक्षा पे चर्चा कब करेंगे? यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होना लाखों छात्रों के जुनून की जीत है।”

यूजीसी नेट की परीक्षा भी करनी पड़ी रद्द

नीट यूजी, रेल हादसे के बाद सरकार को कल शाम को एक और झटका लगा जब नेशनल साइबर क्राइम काॅर्डिनेशन सेंटर की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नेट परीक्षा रद्द कर दी। परीक्षा रद्द करने के फैसल के बाद विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा तो बहुत करते हैं, नीट परीक्षा पर चर्चा कर करेंगे? वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी राज में हर परीक्षा का पेपर लीक होगा यह तय है। उधर उद्धव ठाकरे ने तो एनटीए को लापरवाह और खोखला बताते हुए बंद करने तक की बात कह डाली।

Back to top button