Close
खेल

भारतीय क्रिकेट में प्रसरा मातम ,टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का 52 साल की उम्र में निधन

नई दिल्लीः क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, भारत के पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने सुसाइड कर लिया है. डेविड जॉनसन तकरीबन 53 साल के थे. पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने डेविड जॉनसन की सुसाइड पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अनिल कुंबले ने डेविड जॉनसन की मौत पर शोक जताया है.

नहीं रहे भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन

हालांकि, डेविड जॉनसन का करियर भारत के लिए बहुत लंबा नहीं रहा. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 10 अक्टूबर 1996 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में डेब्यू किया. जबकि डेविड जॉनसन ने भारत के लिए आखिरी मैच 26 दिसंबर 1996 को खेला. इसके बाद वह कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले. लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट और अन्य लीगों में खेलते रहे. बहरहाल, डेविड जॉनसन की सुसाइड ने सबको चौंका दिया है. अब तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है.

ऐसा रहा डेविड जॉनसन का करियर

डेविड जॉनसन ने 2 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए टेस्ट मैचों में 47.67 की एवरेज से 3 विकेट झटके. इसके अलावा डेविड जॉनसन ने बल्लेबाज के तौर पर 4 की एवरेज से 8 रन बनाए.

जॉनसन ने खेले थे 39 प्रथम श्रेणी मैच

जॉनसन ने 1992-93 में कर्नाटक की ओर से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। दाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 28.63 की औसत के साथ 125 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा था। अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 33 मैचों में 31.46 की औसत से 41 विकेट अपने नाम किए थे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी डेविड जॉनसन के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अनिल कुंबले ने डेविड जॉनसन के लिए क्या लिखा?

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अनिल कुंबले ने लिखा है- क्रिकेट जगत के मेरे साथी डेविड जॉनसन की मौत की खबर से दुखी हूं, उनकी फैमली को सांत्वना. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर डेविड जॉनसन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Gautam Gambhir ने डेविड जॉनसन की मौत पर जताया शोक

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि डेविड जॉनसन का दुनिया को अलविदा कह जाने की खबर काफी दुखद हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार और करीबी लोगों को शक्ति दें।

Back to top button