Close
खेल

IND v SA: नॉटआउट थे शुभमन गिल,द्रविड़ का रिएक्शन वायरल

नई दिल्ली – साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म की. पहला मैच बारिश से धुल गया, जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से मेजबान टीम जीती. वहीं, भारत ने आखिरी मैच में 106 रन से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज ड्रॉ कराई. इस मैच में शुभमन गिल केशव महाराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने डीआरएस नहीं लिया था, लेकिन रिप्ले में जब देखा गया तो वह नॉटआउट दिखे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल नहीं लिया रिव्यू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में गिल तीसरे टी20 इंटरनैशनल में तो रिव्यू लेकर बच सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. लेकिन इससे पहले भी वह कोई बहुत अच्छा नहीं कले पाए हैं. 13 मैचों की 13 पारियों में उन्होंने 312 रन बनाए हैं. उनका औसत 26 का है. और एक ओपनर के लिए यह बहुत अच्छा औसत नहीं माना जा सकता है. उनका स्ट्राइक रेट 145.11 का है.एक बार को आप कह सकते हैं कि यह आंकड़ा इतना भी खराब नहीं है लेकिन अगर आप इन आंकड़ों को इस तरह देखें कि 312 में 126 नाबाद रन उन्होंने एक ही पारी में बनाए थे, तो नंबर्स की हकीकत पता चलती है. अगर आप इस पारी को निकाल दें तो उन्होंने 12 मैचों में 184 रन बनाए हैं.

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक बनाया

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक बनाया. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 13.5 ओवर में 95 रनों पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया ने 106 रनों से मैच जीत लिया. भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा रवीन्द्र जडेजा को 2 कामयाबी मिली. मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिए.इस तरह भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दूसरे टी20 मैच में हराया. लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया ने अच्छी वापसी की. अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

गिल ने की यशस्वी जयसवाल से बात

गिल ने आउट दिए जाने के बाद नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े यशस्वी जयसवाल से बात भी की, लेकिन रिव्यू लेने को लेकर कोई सहमति नहीं बनी और इस बीच डीआरएस लेने का समय खत्म हो चुका था. गिल पवेलियन लौटे गए. गिल के आउट होने के बाद जब बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखा गया तो उसमें वह साफ नॉट आउट दिखे. हुआ ये कि गेंद पैड पर बिना बल्ले के संपर्क के जरूरी लगी, लेकिन टर्न के साथ वह लेग स्टंप को मिस करती हुई नजर आई. उसे देखने के बाद डगआउट में बैठे टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन वीडियो भी वायरल हो रहा है.

राहुल द्रविड़ काफी नाखुश दिखे

रिप्ले देखने के बाद राहुल द्रविड़ काफी नाखुश दिखे. वह इस फैसले से थोड़ा नाराज भी थे. बता दें कि बल्लेबाज के एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के फैसले के बाद डीआरएस लिया जाए या नहीं, इसमें नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े बल्लेबाज का बेहद अहम रोल होता है. यशस्वी अगर गिल को डीआरएस लेने के बारे में कहते तो वह नॉटआउट दिए जाते. गिल के आउट होने के बाद युवा जयसवाल ने ताबड़तोड़ अंदाज जारी रखा. उन्होंने 60 रन की तेज तर्रार पारी खेली.

Back to top button