Close
टेक्नोलॉजी

Motorola Edge 50 Ultra 5G भारत में हुआ लॉन्च -जाने कीमत

नई दिल्ली – लंबे इंतजार के बाद Motorola ने इंडियन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Ultra लॉन्च कर दिया है जो कंपनी की Edge सीरीज का ही हिस्सा है. इस स्मार्टफोन को Qualcomm’s Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट पर पेश किया गया है और 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और पावरफुल बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से.

Motorola Edge 50 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला का नया फोन Snapdragon 8s Gen 3 Mobile Platform प्रोसेसर के साथ लाया गया है. फोन 12GB LPDDR5X | + RAM Boost और 512 GB built-in UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लाया गया है. मोटोरोला फोन 6.7 इंच Super 1.5K (1220p) डिस्प्ले, 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट औऱ 2500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.बैटरी स्पेक्स की बात करें तो मोटोरोला का यह फोन 4500mAh बैटरी 125W TurboPower चार्जिंग और 50W तक वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आता है. फोन 10W wireless power sharing और सिंगल चार्ज के साथ आता है।फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के लिए इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जबकि 50MP का अल्ट्रा वाइए एंगल और 64MP का टेलिफोटो लेंस ​मौजूद है.वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Motorola Edge 50 Ultra में 125W TurboPower के साथ 4,500mAh बैटरी दी गई है.

Motorola Edge 50 Ultra: कीमत

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को भारत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये है और इसमें 12GB + 512GB स्टोरेज दी गई है. यह स्मार्टफोन Darkest Spruce, Peach Fuzz और Sheer Bliss कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

Back to top button