x
बिजनेस

10 लाख जमा करिए, 5 साल बाद गारंटीड मिलेंगे ₹14.50 लाख


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – PPF को छोड़कर सभी बचत योजनाओं की ब्‍याज दरों में 10-70 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा किया है. इन सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम्‍स में एक योजना पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit Account) भी है. बिना जोखिम उठाए गारंटीड इनकम के लिए पोस्‍ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट एक सबसे अच्‍छा ऑप्‍शन है. पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की टाइम डिपॉजिट सरकार ने ब्‍याज दर 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है.

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेशक 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्‍यारिटी के लिए डिपॉजिट करा सकते हैं. मैच्‍योरिटी के बाद टाइम डिपॉजिट को आगे बढ़ाया जा सकता है. टाइम डिपॉजिट के अंतर्गत सिंगल अकाउंट और जॉइंट अकाउंट भी खोले जाते हैं. जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 3 वयस्कों को शामिल किया जा सकता है. यह अकाउंट मिनिमम 1000 रुपये से खुलवाया जा सकता है. इसके बाद आप इसमें 100 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टीडी में निवेश की कोई लिमिट नहीं है. वित्‍त मंत्रालय स्‍माल सेविंग्‍स की ब्‍याज दरों की हर तिमाही समीक्षा करती है.

पोस्‍ट ऑफिस में 5 साल की FD पर कस्‍टमर को 1 अप्रैल 2023 से 7.5 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. Post Office FD Calculator 2023 के मुताबिक, 10 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर रेगुलर कस्‍टमर को 14,49,948 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्‍याज से 4,49,948 रुपये की कमाई होगी. यानी, पांच साल में करीब 4.5 लाख रुपये की गारंटीड कमाई ब्‍याज से होगी.

Back to top button