x
आईपीएल 2022खेल

शर्मनाक हार के बाद SRH को लगा तगड़ा झटका, कप्तान पर भी एक्शन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से बुरी तरह हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। कप्तान संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए अपने 100वें मैच में स्पेशल पारी खेली। वे 27 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों पर 41 रन और शिमरोन हेटमायर ने 13 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।

जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम ने बनाए। वे 41 गेंदों पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। हैदराबाद के दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इसमें राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन शामिल हैं।

इस हार के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के ऊपर अब तक का बड़ा एक्शन लिया गया है. इस मैच में केन विलियमसन बल्ले से भी कोई खास कमाल नहीं कर सके थे और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए.सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी और राजस्थान के खिलाफ स्लो ओवर रेट टीम का इस सीजन का पहला अपराध माना गया है.

यह इस सीजन में दूसरा मौका है जब किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट को लेकर फाइन लगा हो. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपए का ही जुर्माना लगा था. रोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में यह फाइन झेलना पड़ा था.

हैदराबाद की टीम –
केन विलियमसन, उमरान मलिक, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जैन्सन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजल हक फारूकी.

Back to top button