x
भारत

ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल में 100 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार,योगी सरकार ने मांगी रिपोर्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः ग्रेटर नोएडा के एक हॉस्टल से फूड पॉइजनिंग की खबर सामने आई है। यहां गलत खाना खाने से करीब 50 से ज्यादा छात्र बीमार हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस के मुताबिक सभी की तबीयत अब ठीक है।

ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल में 100 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड के हॉस्टल में रह रहे 200 से अधिक छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।इसके बाद पूरे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। इस मामले का संज्ञान अब योगी सरकार ने भी ले लिया है। सरकार ने मामले की रिपोर्ट मांगी है।वहीं कुछ का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, फूड विभाग को जानकारी दे दी गई है।

200 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ी

पुलिस का कहना है कि छात्रों की संख्या 200 से अधिक है। दर्जनों छात्रों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। फूड विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है, उनकी टीम खाने की जांच के लिए पहुंच रही है।

तीन अस्पतालों में भर्ती हैं छात्र

बीमार छात्रों को कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा, वैक्सन अस्पताल नॉलेज पार्क व शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेस इंचार्ज हिरासत में इतनी बड़ी घटना के बाद जांच कर रही पुलिस ने मेस के इंचार्ज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

योगी सरकार ने लिया संज्ञान

योगी सरकार के गृह विभाग ने मामले का संज्ञान लेकर पुलिस व जिला प्रशासन से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। एसडीएम वेद प्रकाश पांडे कैलाश अस्पताल पहुंचकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान है

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यन रेजीडेंसी और लॉयड हॉस्टल का है. यहां छात्रों को हॉस्टल में खराब खाना परोसा गया था. छात्रों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर छात्रों का उपचार चल रहा है. छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर कई आरोप लगाए हैं. पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है. फूड विभाग को इस मामले की जानकारी दे दी गई है.8 मार्च की शाम को करीब 76 छात्रों को व्रत के लिये बना भोजन खाया गया था. जिससे छात्रों को पेट खराब हो गया. उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. सभी छात्रों की हालत फिलहाल ठीक है. थाना नॉलेज पार्क पुलिस मामले की अच्छे से जांच कर रही है.

हापुड़ में कुट्टू के आटे की पकौड़ी और पूरी खाने से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार

ब्रजघाट में महाशिवरात्रि के पर्व व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पकौड़ी और पूरी खाने से 12 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त और शरीर में कंपन होने पर लोग चिकित्सकों के पास पहुंचे। अधिकांश लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। चिकित्सकों ने फूड पॉइजन होने की बात कही है। लोगों में दहशत का माहौल है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। जिन-जिन दुकानों से कुट्टू का आटा खरीदा गया है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम साक्षी शर्मा अस्पताल में पहुंच गई और पूछताछ की। उन्होंने खाद्य सुरक्षा औषधि निरीक्षक को मामले की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि बीमार रोगियों से वार्ता की गई है। खाद्य सुरक्षा औषधि निरीक्षक को इस तरह की दुकानों को चिन्हित कर नमूने लेने और अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

बुलंदशहर में कुट्टू की पकौड़ी खाने से 17 बीमार

महाशिवरात्रि पर व्रत में कुट्टू के आटे की बनी पकौड़ी खाने से नगर के साठा निवासी तीन परिवार के 17 लोगों की तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें आठ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। परिजनों का कहना है कि मोहल्ले की दुकान से कुट्टू का आटा लिया था। जिसे घर पर लाकर सभी ने कुट्टू की पकौड़ी बनाई। हालत बिगड़ने वालों में आठ महिलाएं, चार युवक ओर अन्य शामिल है।

Back to top button