x
भारत

Cyclone Yaas : PM मोदी कल करेंगे ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा, नुकसान का लेंगे जायजा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ओडिशा में बुधवार सुबह लैंडफॉल के बाद यास ने ओडिशा-पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में जमकर तबाही मचाई। इस दौरान तूफान निचले इलाकों तक पहुंचा और कई पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। खबर है कि अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इस तूफान की वजह से बंगाल में 3 लाख घर उजड़ गए। 1 करोड़ लोग प्रभावित हुए। तूफान का ऐसा ही असर ओडिशा में दिखा।

भीषण चक्रवाती तूफान यास की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ओडिशा और बंगाल से आई इन अलग-अलग तस्वीरों से तूफान से हुई तबाही का अंदाजा लगाया जा सकता है। तेज हवा और बारिश से सड़कों पर कई फीट पानी भर गया। जिसकी चपेट में गाड़ियां आ गई। गाड़ी, घर, मकान, दुकान और भीमकाय पेड़ों को जड़ समेत उखाड़ फेंकने वाले महातूफान यास का ये रौद्र रूप था।

PM मोदी कल करेंगे ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा –
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी चक्रवात यास से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भुवनेश्वर जाएंगे, यहां वह समीक्षा बैठक करेंगे। फिर वह बालासोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण के लिए जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

Back to top button