x
लाइफस्टाइल

आज है विश्वकर्मा जयंती, तिथि और पूजा नियम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – सनातन धर्म में भगवान विश्वकर्मा की जयंती को बहुत अहम माना गया है.हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है.इस दिन पूरे देश में लोग अपने कार्यस्थलों व घर पर भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) की पूजा करते हैं, जिन्हें ब्रह्मांड का पहला वास्तुकार यानी इंजीनियर माना जाता है.तो आइए इस खास दिन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं.

विश्वकर्मा जयंती

विश्वकर्मा जयंती के दिन सुबह जल्दी उठें, सूर्योदय से पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनकर तैयार हो जाएं.फिर अपने घर, फैक्ट्री, दुकान या जहां भी आपको पूजा करनी हो, वहां साफ-सफाई करें. पूजास्थल पर गंगाजल का छिड़काव करें फिर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित करें.इसके बाद देसी घी का दीपक जलाएं और भगवान विश्वकर्मा को फूल चढ़ाएं. फिर भगवान विश्वकर्मा के सामने हाथ जोड़कर ‘ओम आधार शक्तपे नम:’, ‘ओम कूमयि नम:’ और ‘ओम अनंतम नम:’ जैसे मंत्रों का जाप करें. इसके बाद पूजा में अपने व्यवसाय से जुड़े उपकरणों की पूजा करें.

भगवना विश्वकर्मा सृष्टि के रचतिया

भगवना विश्वकर्मा सृष्टि के रचतिया और ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र हैं. मान्यता है कि सृष्टि पर जीवन के संचालन के लिए जो भी वस्तुएं सृजनात्मक हैं वह विश्वकर्मा भगवान की ही देन है. इन्हें सृष्टि का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और सृजनकार कहा जाता है.देश के कई स्थानों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती दो बार मनाई जाती है. आज माघ महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विश्वकर्मा जयंती है. इसके बाद सोमवार,16 सितबर 2024 को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी.

विश्वकर्मा जयंती के पूजा नियम

विश्वकर्मा जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद अपने घर, फैक्ट्री, दुकान या जहां कहीं भी आपको पूजा करनी हो उस स्थान की साफ-सफाई करें.फिर कार्यक्षेत्र पर गंगा जल का छिड़काव करें। रंगोली बनाएं और पूजा स्थान को सजाएं। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित करें.पंचामृत से अभिषेक करें.हल्दी का तिलक लगाएं. देसी घी का दीपक जलाएं और भगवान को फूल अर्पित करें।फल, मिठाई का भोग लगाएं.विश्वकर्मा जी के मंत्रों का जाप करें.आरती से पूजा को समाप्त करें। अंत में अपने व्यवसाय से जुड़े उपकरणों की पूजा करें.

Back to top button