x
बिजनेस

JSW Group ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 40 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – जेएसडब्ल्यू स्टील और जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Steel and JSW group ) की यूनिट्स मिलकर ओडिशा में एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने जा रही हैं.स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह इस प्लांट को स्थापित करने के लिए 65,000 करोडड़ रुपये का निवेश करेगी.यह खर्च कई फेज में किया जाएगा।एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में एक एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग स्टील फैसिलिटी, जेटी, पावर प्लांट और सीमेंट यूनिट होंगी.जेएसडब्ल्यू के इस प्रोजेक्ट की आधारशिला ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रखी, जिसमें JSW group के चेयरमैन सज्जन जिंदल और JSW सीमेंट और JSW पेंट्स के प्रबंध निदेशक (MD) पार्थ जिंदल भी शामिल हुए.

जानकारी के मुताबिक, कटक और पारादीप में यह प्लांट लगाए जा सकते हैं. इससे ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा लाभ होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत 50 गीगावाट की क्षमता वाला इलेक्ट्रिक वेहिकल बैटरी प्लांट लगाया जाएगा. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वेहिकल, लिथियम रिफाइनरी, कॉपर स्मेल्टर और पार्ट्स बनाने का प्लांट भी लगाया जाएगा.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने कहा कि सरकार ग्रीन एनर्जी सेक्टर को लेकर बहुत उत्साहित है. प्रदेश में नए अवसरों और संभावनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस प्लांट से राज्य में ईवी इंफ्रास्ट्रक्टर को और मजबूत किया जा सकेगा. साथ ही यह युवाओं के लिए ढेर सारे रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा. जेएसडब्लू ग्रुप के साथ हुआ यह समझौता राज्य में हाई स्किल जॉब पैदा करेगा. साथ ही प्रदेश के औद्योगीकरण में भी हमें सहयोग मिलेगा. आर्थिक तरक्की के रास्ते खुलेंगे और ईवी सेक्टर में युवाओं की ट्रेनिंग भी हो सकेगी.

कंपनी ने कहा कि JSW Steel की एंटिग्रेटेड ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट से करीब 30,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियों मिलेंगी, जिसकी वजह से क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.ग्रीनफील्ड स्टील कॉम्प्लेक्स जगतसिंहपुर जिले के इरासामा तहसील में आने वाले ढिनकिया नुआगांव और गडाकुजंगा में स्थापित किया जाएगा.ओडिशा के औद्योगिक विकास निगम (IDCO) ने एंटिग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए JSW को 2,958 एकड़ जमीन दी है, जिसमें कुल प्रोजेक्ट लैंड का 30 फीसदी हिस्सा वनों और जल निकायों के संरक्षण के लिए सुरक्षित होगा.

Back to top button