x
बिजनेस

एसबीआई के शेयर से 20% कमाई की राह,SBI ने तोड़े दो रिकॉर्ड


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में आज बुधवार (7 फरवरी) को 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। SBI का शेयर आज 4.19% की तेजी के साथ 677.50 रुपए पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान इसने 677.95 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई और 52-वीक हाई भी बनाया। इस तेजी के साथ ही SBI का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ के पार हो गया है।

शेयर बाजार की तेजी के दौर में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयरों में 0.05 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 35 पैसे की मजबूती पर 648 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे।करीब 5.80 लाख करोड रुपए के मार्केट कैप वाले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 660 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 501 रुपए है।स्टेट बैंक आफ इंडिया के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 568 रुपए के निचले लेवल से 14 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एनालिस्ट के मुताबिक, पीएसयू बैंकों में, SBI के पास एक हेल्दी प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR), पर्याप्त पूंजी (adequate capitalisation) के साथ-साथ बेहतर एसेट क्वालिटी आउटलुक है, जिसका असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है।एनालिस्ट का मानना है कि SBI की स्थिर मार्जिन और एसेट क्वालिटी के साथ बिजनेस में ग्रोथ होने की उम्मीद है। जिसकी वजह से बैंक को मुनाफा कमाने में भी मदद मिलेगी।

दिन का कारोबार खत्म होने के बाद NSE पर SBI का मार्केट कैप 6.02 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसके साथ ही SBI 6 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप को पार करने वाली दूसरी PSU यानी सरकारी कंपनी बन गई है। SBI से पहले यह कारनामा LIC ने किया था।LIC का मार्केट कैप अब 6.62 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी का शेयर आज 2.34% की तेजी के साथ 1,049.90 रुपए पर बंद हुआ है। SBI के शेयर ने बीते 1 महीने में 8.05% और 6 महीने में 18% का रिटर्न दिया है। वहीं इसके शेयर ने 1 साल में अपने निवेशकों को 23% का रिटर्न दिया है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर 24 मार्च 2023 को 505 रुपए के लेवल पर चले गए थे जहां से अब तक निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयरों ने कोरोना संकट की अवधि में 29 मई 2020 को 161 रुपए का निचला स्तर देखा था जहां से निवेशकों को 300 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है।शेयर बाजार के निवेशकों को 1 जनवरी 1999 को ₹15 के लेवल से कामकाज की शुरुआत करने वाली एसबीआई के शेयर ने 4200 फीसदी का रिटर्न दे दिया है। सेबी से रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट विकास बगड़िया ने शानदार कमाई करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयरों को मौजूदा लेवल पर खरीदने की सलाह दी है।

Back to top button