x
लाइफस्टाइल

Valentine Week 2024 : कब से शुरू हो रहे हैं आशिकों के इम्तिहान,रोज डे, किस डे से लेकर प्रपोज डे तक- देखें पूरी लिस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः फरवरी प्यार का महीना है। इस महीने में ठंडी हवाओं के साथ रोमांस घुला होता है क्योंकि फरवरी में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। रोम के पादरी सेंट वैलेंटाइन ने प्यार की पैरवी करते हुए अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था, जिसके बाद उनकी याद में वैलेंटाइन डे प्यार के दिन के रूप में मनाया जाने लगा। वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाते हैं। इसी दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी दी गई थी। मरने से पहले जेलर की नेत्रहीन बेटी को वह अपनी आंखें दान कर गए थे, यानी दुनिया को अलविदा करते वक्त भी वह प्यार का पैगाम दे गए।

प्यार, मोहब्बत और अपनेपन से भरा है वैलेंटाइंस वीक

प्यार, मोहब्बत और अपनेपन से भरा होता है वैलेंटाइंस डे. इस दिन प्यार करने वाले या एकदूसरे को पसंद करने वाले साथ दिन बिताना पसंद करते हैं. एकदूसरे को गिफ्ट्स दिए जाते हैं तो एकदूसरे से प्यार के ढेरों वादे देने का भी चलन है. लेकिन, प्यार के लिए भला कोई एक ही दिन क्यों हो, इसीलिए तो वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. वैलेंटाइन वीक यानी वैलेंटाइन के पूरे हफ्ते में कपल्स के लिए कई खास दिन हैं जिन्हें वे साथ सेलिब्रेट करते हैं. यह हफ्ता रोज डे (Rose Day) से शुरू होता है तो वैलेंटाइंस डे (Valentine’s Day) पर जाकर खत्म होता है. 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक यह एक हफ्ता चाहत की कहानी लिखता है. यहां देखिए वैलेंटाइन की पूरी लिस्ट कि किस दिन रोज डे है, किस दिन टेडी डे मनाया जाएगा और हग डे (Hug Day) या किस डे के लिए कौनसा दिन होता है. प्यार करने वाले तो अक्सर इन दिनों की तारीखें रटकर बैठ जाते हैं.

आशिकों ने पूरा सप्ताह ही प्यार के नाम किया


हालांकि प्यार के लिए एक दिन काफी नहीं, इसलिए आशिकों ने पूरा सप्ताह ही प्यार के नाम कर दिया। वैलेंटाइन डे से एक हफ्ते पहले से मोहब्बत का उत्सव शुरू हो जाता है। सप्ताह भर मनाए जाने वाले प्यार के दिनों को वैलेंटाइन वीक कहते हैं, जिसका हर दिन प्यार को बढ़ावा देने, क्रश से मोहब्बत का इजहार करने और रिश्ते को अधिक मजबूत करने का मौका देता है। वैलेंटाइन वीक की डेट शीट आ गई है। फरवरी में कब से वैलेंटाइन वीक शुरु हो रहा है।

वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट

7 फरवरी, बुधवार - रोज डे 
8 फरवरी, गुरुवार - प्रपोज डे 
9 फरवरी, शुक्रवार - चॉक्लेट डे 
10 फरवरी, शनिवार - टेडी डे  
11 फरवरी, रविवार - प्रोमिस डे 
12 फरवरी, सोमवार - हग डे 
13 फरवरी, मंगलवार - किस डे 
14 फरवरी, बुधवार - वैलेंटाइंस डे 

क्यों मनाते हैं वैलेंटाइंस डे

वैलेंटाइंस डे की कहानी रोम में रहने वाले सैंट वैलेंटाइंस (Saint Valentine) से जुड़ी है. कहते हैं उन्हें सैना में मिलिट्री वेडिंग करवाने के लिए कैद कर लिया गया था क्योंकि सैनिकों को शादी करने की अनुमति नहीं थी. वे इन कपल्स को अपने गार्डन से फूल लाकर दिया करते थे और तभी से फूल प्यार के इजहार और वैलेंटाइंस का एक जरूरी हिस्सा बन गए थे. 14 फरवरी, 269 के दिन ही सैंट वैलेंटाइन को मृत्युदंड दिया गया था. इसके बाद से ही हर साल वैलेंटाइंस डे मनाया जाने लगा जिसकी नींव, प्यार और मोहब्बत रही. इस दिन को सिर्फ वो लोग नहीं मनाते जो एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं बल्कि वो लोग भी जिनका प्यार अपने किसी करीबी दोस्त से है, जिसे हम प्लेटॉनिक लव भी कहते हैं. वहीं, वैलेंटाइन के दिनों में ही ज्यादातर कपल्स (Couples) एकदूसरे से प्यार का इजहार भी करते हैं.

7 फरवरी को रोज डे

वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन 7 फरवरी से शुरु होता है। 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत गुलाब की महक और खूबसूरती के साथ होती है। आशिक अपने साथी को लाल गुलाब देकर प्यार को जाहिर करता है। गुलाब के रंग आपकी भावनाओं को प्रदर्शित करते हैं। रोज डे पर दोस्त, क्रश और दुश्मनों तक को अलग-अलग रंगों के गुलाब देकर दिल की बात कह सकते हैं।

8 फरवरी प्रपोज डे

मोहब्बत के सप्ताह का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है। प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाते हैं। ये इजहार-ए-मोहब्बत का दिन है, जिसमें आप जिसे पसंद करते हैं, उससे दिल की बात कह सकते हैं। किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर को खास तरह से प्रपोज करके रिश्ते को और अधिक मजबूत और पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड बना सकते हैं।

9 फरवरी चाॅकलेट डे

रिश्ते में प्यार मिठास की तरह हमेशा घुला रहे, इसके लिए वैलेंटाइन सप्ताह के तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चाॅकलेट डे मनाते हैं। इस दिन कपल एक दूसरे को चॉकलेट देकर रिश्ते में मिठास लाने की कोशिश करते हैं।

10 फरवरी टेडी डे

टेडी की तरह ही दिल भी नाजुक होता है। कोमल दिल बच्चे की तरह होता है। बच्चे को एक टेडी आसानी से खुश कर सकता है। वैलेंटाइन सप्ताह का एक दिन टेडी डे के तौर पर मनाते हैं। आप जिसे पसंद करते हैं, या अपने साथी को टेडी बियर दे सकते हैं। 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जा रहा है। अधिककर लड़कियों को स्टफ्ड खिलौने ज्यादा पसंद होते हैं। तोहफे में उन्हें ये दे सकते हैं।

11 फरवरी को प्रॉमिस डे

रिलेशनशिप में या रिश्ते में जाना चाहते हैं तो साथी से वादा करना चाहिए। पार्टनर एक दूसरे से कभी भी और कहीं भी वादे कर सकते हैं लेकिन वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानी 11 फरवरी को कपल्स के लिए खास प्रॉमिस डे होता है। इस दिन आप अपने साथी से हमेशा साथ रहने, उन्हें खुश रखने और कई अन्य वादे कर सकते हैं।

12 फरवरी को हग डे

वैलेंटाइन सप्ताह के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। प्यार में जादू की झप्पी, सच में जादू चला सकती है। जिसे पसंद करते हैं उसे गले लगाकर दिल का हाल बताने की कोशिश करें। एक हग शायद आपके दिल की धड़कनों के जरिए प्यार का इजहार कर दें।

13 फरवरी को किस डे

भावनाएं स्पर्श के जरिए बिना शब्दों के जाहिर की जा सकती है। प्यार जताने के लिए शब्दों से इश्क बयां कर पाने के लिए एक चुंबन बेहतर तरीका है। एक किस काफी कुछ कह सकता है। 13 फरवरी को किस डे मनाया जाता है।

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन सप्ताह का आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन इश्क की परीक्षा का आखिरी दिन होता है, और प्यार का परिणाम आता है। प्यार में पास हैं या फेल ये आज ही के दिन पता चलता है, जब आप अपने पार्टनर के साथ खुशी-खुशी प्यार से वैलेंटाइन डे मनाते हैं।

Back to top button