x
बिजनेस

डेबिट कार्ड है तो फ्री में मिलेगा 5 लाख का इंश्योरेंस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – डेबिट और क्रेडिट कार्ड आज के समय में किसी भी व्यक्ति द्वारा अकाउंट खोलने पर बैंक की ओर से उपलब्ध कराया जाता है.यह अकाउंट होल्डर को लेनदेन करने के साथ पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराता है. इस इंश्योरेंस कवर में एक्सीडेंटल हॉस्पीटलाइजेशन, परमानेंट डिसेबिलिटी और एक्सीडेंटल डेथ शामिल होती है.

कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर कुछ ऐसे प्रमुख बैंक हैं, जो अपने डेबिट कार्ड के साथ इंश्योरेंस कवर भी ऑफर करते हैं. इसके लिए आपको कुछ शर्तें भी पूरी करनी होती हैं. इन शर्तों को पूरा करने के बाद ही आप इस लाइफ इंश्योरेंस के हकदार बन पाते हैं. इसके बाद दुर्भाग्यपूर्ण स्थति में एक्सीडेंट से मृत्यु के बाद आपके परिजनों को इस बीमा का लाभ मिल जाता है.

डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस आपको तब मिलता है जब आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं. क्योंकि सेविंग अकाउंट खुलवाने के साथ ही आपको बैंक का एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड मिल जाता है. इसके साथ में आपको किसी भी दुर्घटना में मौत हो जाने पर लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक अपने कस्टमर्स को पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा, डेबिट कार्ड होल्डर को प्रदान करता है.

एक्सीडेंट में मृत्यु की परिस्थिति में नॉमिनी को तय समय के अंदर सभी डाक्यूमेंट्स के साथ बैंक से संपर्क करना होगा. क्लेम 60 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए. हर बैंक के इस संबंध में अलग-अलग नियम हैं. नॉमिनी को क्लेम फॉर्म के साथ कस्टमर का मृत्यु प्रमाणपत्र और केवायसी से जुड़े दस्तावेज जमा कराने होंगे. इन्हें बैंक ब्रांच या कस्टमर केयर को कॉल करके ईमेल के जरिए भी भेजा जा सकता है.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर का क्लेम लेने के लिए आपके कार्ड सक्रिय होना चाहिए। साथ ही एक्सीडेंट होने के 90 दिनों के अंदर ही क्लेम के लिए आवेदन कर दिया होना चाहिए.एक्सीडेंट के मामले में आवेदनकर्ता को इंश्योरेंस क्लेम फाइल करते समय पोलिस के पास दर्ज की गई शिकायत की कॉपी भी लगानी होती है.वहीं, एक्सीडेंटल हॉस्पीटलाइजेशन के लिए क्लेम कर रहे हैं तो आपको हॉस्पीटल और दवाइयों का बिल भी लगाना होगा.यहां इस बात ध्यान रखना है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर का लाभ आपको तभी मिलेगा, जब आपने पिछले 90 दिनों में अपने कार्ड से कोई लेनदेन किया हो.

Back to top button