x
बिजनेसमनोरंजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जल्द होगी शादी , वेडिंग कार्ड हुआ वायरल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अंबानी परिवार में जल्द ही बड़ा जश्न होने वाला है। जिस दिन का पूरा देश इंतजार कर रहा था वो दिन अब बेहद करीब है। एशिया के सबसे अमीर आदमी के घर जल्द ही शहनाई बजेंगी। यानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के लाड़ले बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अब घोड़ी चढ़ने वाले हैं। अनंत और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की वेडिंग डेट के साथ अब उनका वेडिंग कार्ड भी सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। इसमें उनकी शादी के फंक्शंस से जुड़ी सभी अहम जानकारी देखने को मिल रही हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जल्द होगी शादी

देश के अरबपत‍ि कारोबारी मुकेश अंबानी के पर‍िवार में साल 2024 नई खुश‍ियां लेकर आने वाला है. जी हां, उनके छोटे लाडले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अभी अंबानी परिवार की तरफ से इस बारे में क‍िसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है. प‍िछले द‍िनों आईआईटी बॉम्बे में एक प्रोग्राम के दौरान आकाश अंबानी ने यह इशारा जरूर द‍िया था क‍ि 2024 पर‍िवार के ल‍िए खास होने वाला है, क्‍योंक‍ि इस साल अनंब अंबानी की शादी होने वाली है. हालांक‍ि इस दौरान उन्‍होंने शादी की तारीख को लेक‍र क‍िसी तरह की जानकारी नहीं दी थी.

कब होंगे प्री-वेडिंग फंक्शन?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, पूरे 3 दिन तक इस शादी का जश्न चलता रहेगा। वायरल कार्ड में देखने को मिल रहा है कि अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में रखे गए हैं। इस साल 1, 2 और 3 मार्च को यानी शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जामनगर में इस कपल की शादी की रस्में पूरी होंगी। लेकिन अभी तक अनंत और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड की वेडिंग डेट रिवील नहीं हुई है। बता दें, अंबानी परिवार अपने पूर्वजों के आशीर्वाद के साथ ही अपने बेटे की शादी करना चाहता है इसलिए वो अपने होमटाउन में वेडिंग फंक्शन रख रहे हैं।

पानी की तरह बहाएंगे पैसा

अंबानी फैमिली में जब कोई छोटा-सा इवेंट भी होता है तो पूरी दुनिया की नज़रें उन पर ही टिकी रहती हैं। ऐसे में अब तो मौका अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का है। हर कोई ये खबर पढ़कर एक्साइटेड नजर आ रहा है। सभी में ये जानने की एक्साइटमेंट साफ दिख रही है कि इस शादी में क्या-क्या होने वाला है। कौन क्या पहनेगा से लेकर कौन-कौन इस शादी में शामिल हो पाएगा? इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। वैसे भी अंबानी परिवार की शादी में लोगों को काफी दिलचस्पी रहती है क्योंकि यहां पैसा पानी की तरह बहाया जाता है। कई मशहूर शेफ मिलकर उनके फंक्शन का मेन्यू तैयार करते हैं।

मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगी प्री-वेडिंग सेरेमरनी

अब जब अनंत और राध‍िका की शादी का कार्ड ऑनलाइन सामने आया है तो इसे आप सही मान सकते हैं. viralbhayani की तरफ से इंस्‍ट्राग्राम पर शेयर क‍िये गए कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमरनी मार्च 2024 के पहले हफ्ते में शुरू होगी. कार्ड के साथ मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की तरफ से हाथ से ल‍िखा गया नोट भी है. कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार उन्होंने अनंत की वेड‍िंग डेस्‍ट‍िनेशन के ल‍िए गुजरात के जामनगर शहर को चुना है.

एंटीलिया में हुई राधिका और अनंत की सगाई

इससे पहले राधिका और अनंत अंबानी की सगाई एंटीलिया में हुई थी. इस दौरान गुजराती परंपरा के अनुसार एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि को न‍िभाया गया था. ये रस्‍में गुजराती ह‍िंदू पर‍िवारों में प‍िछले सैकड़ों सालों से चली आ रही हैं. इस दौरान अंबानी फैम‍िली की तरफ से सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस भी दी गई थी. ज‍िसके वीड‍ियो भी सोशल मीड‍िया पर वायरल हुए थे. दोनों की रोका सेरेमनी 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी. इसके बाद अनंत और राधिका ने भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद ल‍िया था और गणेश पूजन भी क‍िया था.गौरतलब है कि साल 2023 में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हुई थी, जिसकी इनसाइड तस्वीरें सामने आई थीं. वहीं इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे शामिल हुए थे. इनमें शाहरुख खान से लेकर दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हुए थे. वहीं इनसाइड तस्वीरों और वीडियो में जश्न की झलक देखने को मिली थी.

क्‍या होता है गोल धना

अनंत अंबानी और राध‍िका मर्चेंट एक-दूसरे को प‍िछले लंबे समय से जानते हैं. दोनों अक्सर पार्ट‍ियों में साथ में जाते हैं. गुजराती परंपरा गोल धना का मतलब होता है गुड़ और धन‍िये के बीज. गुजराती पर‍िवारों में इस रस्‍म को शादी से पहले न‍िभाया जाता है. इस परंपरा के दौरान लड़के पक्ष के घर पर गुड़ और धन‍िया बांटा जाता है. इस दौरान लड़की पक्ष के लोग म‍िठाई और ग‍िफ्ट लेकर आते हैं. इसके बाद लड़का और लड़की र‍िंग एक्‍सचेंज करके बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं.

राधिका के सामने फीकी हैं बी-टाउन की हसीनाएं

इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज लोगों को प्यार से खाना खिलाते हुए नजर आते हैं। ऐसे में इस बार भी कुछ हटके और अनोखा देखने को मिल सकता है। पिछले साल जब इन लव बर्ड्स ने सगाई की थी तो सारी लाइमलाइट इन्हीं पर चली गई थी। फिल्मी सितारों को छोड़ लोग राधिका की खूबसूरती की तारीफों में कसीदे पड़ते दिखे थे। अचानक ही राधिका मर्चेंट सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गई थीं और उनके आगे बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हसीनाओं को भी फैंस भुला बैठे थे। ऐसे में अब उन्हें दुल्हन बने देखने के लिए हर कोई बेताब है।

कौन हैं राधिका?

राधिका एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी की है। इसके बाद वह न्यूयॉर्क चली गई थीं और वहां उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। 2017 में वह इसप्रावा टीम में सेल्स एग्जीक्यूटिव बनीं। राधिका ने 8 साल से अधिक समय तक भरतनाट्यम का प्रशिक्षण भी लिया है। राधिका और अनंत काफी समय से एक-दूसरे के साथ हैं और राधिका अक्सर अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में नजर आती हैं।

पिछले साल हुआ था रोका

राधिका और अनंत की सगाई गुजराती परंपराओं के साथ हुई थी, जिसकी शुरुआत गोल धाणा रस्म से हुई। इस रस्म को सगाई के बराबर ही माना जाता है। इसके बाद चुनरी विधि संपन्न हुई और फिर अंगूठी पहनाकर दोनों ने सगाई की। इससे पहले दिसंबर, 2023 में राधिका और अनंत का राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रोका हुआ था। मालूम हो कि राधिका अंबानी परिवार की ओर से उनके लिए अरंगेत्रम सेरेमनी आयोजन कराने के बाद चर्चा में आई थीं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड

विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में एक कार्ड शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, अनंत और राधिका की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में शादी से पहले के कार्यक्रमों के साथ शुरू होगा. कार्ड में लिखी जानकारी के अनुसार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1, 2 और 3 मार्च 2024 को जामनगर, गुजरात में होगा.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड जंगल थीम पर है। कार्ड के ऊपरी हिस्से में हिंदी में दोनों का पहला अक्षर लिखा हुआ है। बीच में अंबानी और मर्चेंट परिवार का नाम लिखा है। कार्ड के अलावा नीता और मुकेश ने मेहमानों के लिए हाथ से लिखा हुआ इन्विटेशन भी भेजा है, जिसमें उन्होंने प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी डिटेल्स दी है।

इस दिन से शुरू होंगे अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन

राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में होंगे। जामनगर मुकेश अंबानी का होमटाउन है। ऐसे में पूर्वजों के आशीर्वाद के साथ अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे। 1 मार्च 2024 से दोनों की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। जामनगर में तीन दिनों तक राधिका और अनंत का प्री-वेडिंग फंक्शन होगा। हालांकि, वेडिंग कार्ड में शादी की तारीख मेंशन नहीं है,बता दें कि राधिका और अनंत ने पिछले साल जनवरी में सगाई की थी। दोनों कॉलेज टाइम से डेटिंग कर रहे हैं। राधिका, अंबानी परिवार के बेहद करीब हैं। अक्सर सास नीतू और ससुर मुकेश उन पर प्यार लुटाते देखे जाते हैं।

अंबानी परिवार में सबसे छोटे हैं अनंत

अनंत, मुकेश और नीता के सबसे छोटे बेटे हैं। उनके बड़े बेटे आकाश अंबानी ने मार्च 2019 में श्लोका मेहता से शादी की थी। दोनों एक बेटे और बेटी की माता-पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी ईशा अंबानी भी शादीशुदा हैं और 2 जुड़वा बच्चों की मां हैं। ईशा ने उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की है। अब अनंत भी इस साल राधिका के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे, जिसकी तारीख सामने नहीं आई है।

Back to top button