x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

क्लाइमेट चेंज की थ्रिलर कहानी पर बनी वेब सीरीज The Jengaburu Curse का ट्रेलर हुआ रिलीज़


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अगर आप घर पर बैठ कर सिनेमाघर जैसी फिल्मो का मजा उठाना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। OTT प्लेटफार्म सोनी लिव भारत की पहली क्लाइ-फाई थ्रिलर सीरीज ‘द जेंगाबुरु कर्स’ यानी जेंगाबुरु का शाप लेकर आ रहे है। इस सीरीज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता और निर्देशक नीला माधब पांडा ने डायरेक्ट किया है और मयंक तिवारी ने कहानी लिखी है।

इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। ट्रेलर काफी क्लाइमेंट थ्रिलर्स से भरपूर है। कहानी ओडिशा के एक छोटे से शहर में दिखायी गयी है। कहानी के केंद्र में लंदन स्थित फाइनैंशियल एनालिस्ट प्रिया दास है, जिसके पिता प्रोफेसर दास संदिग्ध रूप से लापता हो जाते है। इसके बाद प्रिया को ओडिशा वापस आना पड़ता है। जैसे ही वह उनकी तलाश शुरू करती है, अजीब घटनाएं शुरू हो जाती है, जो बॉन्डिया जनजाति और माइनिंग राज्य ओडिशा के बीच के संबंधों से पर्दा उठाती है।

क्लाइमेट थ्रिलर्स से भरपूर वेब सीरीज द जेंगाबुरु कर्स 9 अगस्त को सोनी-लिव पर स्ट्रीमिंग होने वाली है। इस शो में मकरंद देशपांडे, नासर, फारिया अब्दुल्ला, दीपक संपत, सुदेव नायर और हितेश दवे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। नीला माधब पांडा की फिल्म आइ एम कलाम काफी चर्चित रही थी। यह उनकी पहली फीचर फिल्म थी। इसे कई फिल्म फेस्टिवल्स में सम्मान मिला था। इसे नेशनल अवॉर्ड समेत 34 पुरस्कार मिल थे।

Back to top button