x
खेल

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड की हुई आलोचना ,युवा खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद टीम इंडिया यह सीरीज 1-2 से हार गई है। इस सीरीज में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। टीम इंडिया को सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया ने पहली बार ऐसे गंवाई सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुए टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जब भारतीय टीम दो विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, तब उनसे टीम को बेहद आस थी, लेकिन वह यहां भी फ्लॉप रहीं। नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम को 1-2 के साथ सीरीज गंवानी पड़ी।इस मुकाबले में कौर ने भारतीय टीम के लिए कुल छह गेंदों का सामना किया। इस बीच महज 3 रन बनाकर आउट हुईं। मैच के दौरान उन्हें इस मुकाबले की ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहीं एनाबेल सदरलैंड ने अपनी धीमी गेंद पर फंसाया।

टीम इंडिया ने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 9 विकेट से हारया था। लेकिन एक के बाद एक लगातार दो मैचों में हार के बाद टीम इंडिया ने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। दरअसल हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही भारतीय महिला टीम पहली बार 3 मैचों की T20I का पहला मैच जीतकर सीरीज हार गई। इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था।

हरमनप्रीत कौर की टी20 फॉर्मेट में पिछली पारियां

3 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, 9 जनवरी – नवी मुंबई
6 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, 7 जनवरी – नवी मुंबई
6 रन नाबाद – बनाम इंग्लैंड, 10 दिंसबर – मुंबई
6 रन – बनाम इंग्लैंड, 9 दिंसबर – मुंबई
26 रन – बनाम इंग्लैंड, 6 दिंसबर – मुंबई

कौर के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से कोच अमोल मजूमदार की समस्याएं बढ़ गई हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि हरमनप्रीत कौर ही नहीं मौजूदा समय में पूरी शीर्ष क्रम रन के लिए जूझते हुए नजर आ रही है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पहले मुकाबले को छोड़ दें तो बाकि दोनों मुकाबलों में मेहमान टीम को जीत मिली। इस दौरान इन दोनों मुकाबलों में भारत की शीर्ष क्रम के साथ-साथ मध्य क्रम बुरी तरह से विफल नजर आई।

कैसा रहा तीसरे मैच का हाल

दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले के बारे में बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम इंडिया के इस टारगेट को चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर 149 रन बना लिया और इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की एन्नाबेल सदरलैंड को इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज जीत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का रोल भी काफी अहम रहा। इसी कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में चुना गया।

टीम इंडिया की कप्तान रही फ्लॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। हरमनप्रीत कौर ने इस सीरीज में खेले गए तीन मुकाबलों की दो पारियों में सिर्फ 9 रन बनाए। लगातार फ्लॉप होने के कारण टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है। जोकि सीरीज हार के साथ नजर आ रही है।

हो रही है आलोचना

हरमनप्रीत के बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि हरमनप्रीत का 21 साल की युवा गेंदबाज पर हार का ठीकरा फोड़ देना अच्छा नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हरमनप्रीत कौर खुद बल्ले से फेल रही हैं और इसके बाद वह एक युवा खिलाड़ी पर दोष कैसे लगा सकती हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर हरमनप्रीत 12 गेंदों पर छह रन बनाने के बजाए ज्यादा रन बनाती तो इससे काफी अंतर पड़ता. पाटिल ने इस मैच में चार ओवर गेंदबाजी की और 40 रन देकर एक विकेट लिया.

ऐसा रहा मैच

भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 130 रन बनाए. टीम की कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सकी. दीप्ति शर्मा टीम की बेस्ट स्कोरर रहीं. वह 27 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाने में सफल रहीं. ऋचा घोष 19 गेंदों पर 23 रन बना सकीं. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा पैरी ने नाबाद 34 और फोबी लिचफील्ड ने नाबाद 18 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. इन दोनों के अलावा एलिसा हिली ने 26, बेथ मूनी ने 20 रनों की पारी खेली.

Back to top button