Close
खेल

Ranji Trophy: पुडुचेरी के खिलाफ शर्मनाक हार के गई यश ढुल की कप्तानी,हिम्मत सिंह बने दिल्ली के नए कप्तान

नई दिल्ली – भारत के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुकी दिल्ली रणजी टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम के शुरुआती मैच में सोमवार को पुडुचेरी के हाथों करारी हार झेलने के कुछ घंटों बाद यश ढुल को दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया.

यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘यश प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन अभी फॉर्म में नहीं है.हम चाहते हैं कि वे एक बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करे और इसलिए हमने उसे कप्तानी के भार से मुक्त किया। हिम्मत हमारा सीनियर खिलाड़ी है और उसने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है.वह टीम का कप्तान होगा.’अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की टीम अपने पहले ही मुकाबले में पुडुचेरी से 9 विकेट से हार गई.इस हार से नाराज DDCA (दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन) ने कप्तान को ही हटा दिया। धुल पिछले हफ्ते टीम के कप्तान चुने गए थे.उन्होंने पिछले सीजन में भी दिल्ली की कप्तानी की थी.

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे ढुल

अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे ढुल को दिसंबर 2022 में दिल्ली की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने फरवरी 2022 में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 43.88 की औसत से 1185 रन बनाए हैं. पुडुचेरी के खिलाफ नौ विकेट से हार के दौरान ढुल दो और 23 रन ही बना पाए थे. इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने इस सत्र में पहले सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी दिल्ली की कप्तानी की थी.संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ”यश एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन फॉर्म में नहीं है.हम चाहते थे कि वह एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करे, इसीलिए हमने उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है.हिम्मत हमारे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्होंने टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.वह कप्तानी करेंगे.

पुडुचेरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया

इस 4 दिनी मुकाबले में पुडुचेरी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम पहली पारी में 148 रन पर ऑलआउट हो गई.फिर पुडुचेरी ने 244 रन बनाते हुए पहली पारी में 96 रनों की बढ़त ली.पहली पारी में बिखरने वाली दिल्ली की बैटिंग दूसरी पारी में भी निराशाजनक रही.दूसरी पारी में टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में पुडुचेरी को जीत के लिए 49 रन का टारगेट मिला.जिसे पुडुचेरी ने एक विकेट पर हासिल कर लिया।दिल्ली की ओर से इस मुकाबले में एक भी अर्धशतक नहीं आया, जबकि कप्तान यश धुल दोनों पारी मिला कर महज 25 रन ही बना सके.उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 23 रन स्कोर किए.

Back to top button