x
खेलवर्ल्ड कप 2023

World Cup 2023 : श्रीलंका की टीम को लगा बड़ा झटका,ये धुँवाधार गेंदबाज हुआ पूरी टूर्नामेंट से आउट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप 2023 के बीच में श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लग गया है. एक स्टार तेज गेंदबाज ने बीच टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम का साथ छोड़ दिया है. श्रीलंकाई दिग्गज लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाजी एक्शन वाले स्टार बॉलर मथीशा पथिराना वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए हैं. मथीशा पथिराना के वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए हैं. मथीशा पथिराना की जगह श्रीलंकाई टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सीनियर ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज को मौका दिया गया है.

पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

मथीशा पथिराना का वैसे भी वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वर्ल्ड कप 2023 में मथीशा पथिराना ने महज 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 2 विकेट ही नसीब हुए हैं. मथीशा पथिराना ने इस दौरान 9 से भी ज्यादा की औसत से रन लुटाए हैं. मथीशा पथिराना ने श्रीलंका के लिए कुल 12 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.27 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट हासिल किए हैं. मथीशा पथिराना की जगह श्रीलंकाई टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सीनियर ऑलराउंडर एंजलो मैथ्यूज को मौका दिया गया है.

हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज को किया शामिल

अनुभवी हरफनमौला एंजेलो मैथ्यूज को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी विश्व कप मैच से पहले मंगलवार को श्रीलंका की टीम में चोटिल तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की जगह शामिल किया गया. पथिराना को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी.

दो मैच से टीम में नहीं थे शामिल

20 साल का यह खिलाड़ी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ मैचों को नहीं खेल पाया था. भारत में खेले गये 2011 विश्व कप का हिस्सा रहे 36 साल के मैथ्यूज का यह चौथा विश्व कप होगा.

वर्ल्ड कप 2023 के बीच में टीम को लगा तगड़ा झटका

वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही स्टार तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने की वजह से श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लग गया है. श्रीलंकाई टीम पहले ही अपनी कमजोर बॉलिंग यूनिट के कारण वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 4 मैचों में से 3 मुकाबले हार चुकी है. वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका सिर्फ 2 अंक लेकर सेकेंड लास्ट पोजीशन पर चल रही है. श्रीलंकाई टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाना अब बहुत मुश्किल है.

जानिए कैसा है करियर

उन्होंने श्रीलंका के लिए 221 मैचों में तीन शतक और 40 अर्धशतक के साथ 5865 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 120 विकेट भी लिए है. पथिराना श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी जो विश्व कप के दौरान चोटिल हुए है. उनसे पहले कप्तान दासून शनाका भी चोट के कारण स्वदेश वापस लौट चुके है. शनाका की जगह मेंडिस विश्व कप में श्रीलंका की अगुवाई कर रहे है.

अच्छा नहीं रहा है विश्व कप 2023 में अब तक का प्रदर्शन

श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अब तक अच्छा नहीं गुजरा है। बता दें कि उन्होंने अब तक चार मुकाबले खेले हैं। जिसमें से तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में उन्हें साउथ अफ्रीका ने विशाल अंतर से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी 345 रन चेज करके उन्हें टूर्नामेंट में दूसरी हार का स्वाद चखाया था। श्रीलंका की हार का सिलसिला यहीं नहीं रुका और उनके तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने करारी शिकस्त दे दी। हालांकि चौथे मैच में वापसी करते हुए उन्होंने नीदरलैंड को 5 विकेटों से हराया था। अगला मैच उनका इंग्लैंड के विरुद्ध 26 अक्टूबर को होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से उन्हें अब अपने सारे मुकाबले जीतने पड़ेंगे।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तगड़ा बैलेंस मिलेगा

एंजलो मैथ्यूज के आने से श्रीलंका की टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तगड़ा बैलेंस मिलेगा. श्रीलंका को अपना अगला वर्ल्ड कप मैच इंग्लैंड के खिलाफ 26 अक्टूबर को खेलना है. मथीशा पथिराना के अलावा श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका भी चोटिल होने के वजह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए. इसके अलावा श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी लंका प्रीमियर लीग में चोटिल हो गए थे, जिसके वजह से उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर होना पड़ा. भारत और श्रीलंका का मैच 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

यहां जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल

वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो सबसे ऊपर भारत का नाम आता है. उसके बाद दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड और फिर साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड और सबसे आखिरी में श्रीलंका का नाम आता है. जिसे अब तक 4 मैच में केवल एक ही जीत हासिल हुई है. उधर, वर्ल्ड कप के मैच में मंगलवार को तूफान आया. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में मंगलवार को यहां पांच विकेट पर 382 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने सर्वाधिक 174 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने दो विकेट लिए.

Back to top button