x
खेल

IND vs ENG : कब और कहां खेला जाएगा तीसरा टेस्ट,जानें मैच टाइमिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले दो टेस्ट खेले जा चुके हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे टेस्ट को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच काफी अहम रहने वाला है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा. ये मैच कब और कहां खेला जाएगा आइए जानते हैं.

कब और कहां खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद और दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था. अब सीरीज का दूसरा मैच गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा. दोनों टीमें राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच की शुरुआत 15 फरवरी से होगी और 19 फरवरी तक खेला जाएगा. बता दें दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच आठ दिनों का गैप रखा गया है.

क्या होगी राजकोट टेस्ट मैच की टाइमिंग

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगी. वहीं, इस मुकाबले का टॉस सुबह 9 बजे होगा.

मैच से पहले बदलेगा राजकोट के स्टेडियम का नाम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले इस स्टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा. इस मैदान का नाम बदलकर पूर्व फर्स्ट क्लास खिलाड़ी और वरिष्ठ प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा जाएगा.अपने पहले मैच की मेजबानी के 11 साल बाद स्टेडियम के नए नाम का अनावरण बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा किया जाएगा.वहीं, इस मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होना अभी बाकी है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, डेन लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.

Back to top button