x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

श्री राम पर बन रही फिल्म में ‘रामायण के राम’ निभाएंगे ये किरदार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – 90 के दशक के धारावाहिक रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने के बाद घर-घर में काफी मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नई फिल्म का एलान किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)

बता दे की यह फिल्म अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर निर्माण के लिए किये गये सदियों के संघर्ष को दिखाएगी। अरुण गोविल ने अपने किरदार और अयोध्या में फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की है। तस्वीरों में वो संत के लिबास में नजर आ रहे है। लम्बे बाल, दाढ़ी मूंछें। धोती-कुर्ता और माथे पर तिलक। उनके साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी नजर आ रहे है। अरुण ने बताया कि उन्होंने फिल्म का मुहूर्त क्लैप दिया था।

अरुण अयोध्या पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए अयोध्या आए है। फिल्म में राम मंदिर आंदोलन का इतिहास दर्शाया जाएगा। फिल्म में वे एक सन्यासी की भूमिका में है। इससे पहले रविवार को उन्होंने इस फिल्म की घोषणा के साथ अपना लुक शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था- श्री राम मंदिर निर्माण में होने वाले संघर्ष पर बनने वाली मूवी “695” में मेरे किरदार की एक झलक…। जय श्री राम। शूट शुरू होने से पहले अरुण गोविल ने फिल्म राम लला के दर्शन किये और पूजा अर्चना की और निर्माण कार्य देखा।

अरुण ने कहा की राम मंदिर आंदोलन में रामायण धारावाहिक की भी अहम भूमिका रही। धारावाहिक के जरिए भगवान श्रीराम की महिमा को पूरे विश्व में स्वीकार किया गया जो मंदिर आंदोलन का आधार भी बना। रामायण का एक-एक शब्द, दोहा और चौपाई अमृत के समान है। इसको जितनी बार पढ़िए हर बार इसके अलग-अलग अर्थ निकलते है। आज जो राम मंदिर का निर्माण हो रहा है इसके पीछे 500 सालों का संघर्ष है। लाखों लोगों का बलिदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरीके से मंदिर निर्माण को अपने हाथों में लिया है और इसको प्रमुखता दी है इसके लिए वह बधाई के पात्र है।

अरुण गोविल हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज जुबली में वो एक खास किरदार में नजर आये है। विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित पीरियड सीरीज में अरुण ने नारायण खन्ना नाम का किरदार निभाया था, जो कराची में थिएटर कम्पनी चलाता है, लेकिन बंटवारे के बाद अपने परिवार के साथ मुंबई आ जाता है।

Back to top button