x
खेलराजनीति

AAP की ओर से Harbhajan Singh जायेंगे राज्यसभा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – क्रिकेटर हरभजन सिंह अब राजनीति के पिच पर आपको बैटिंग करते नजर आ सकते है। रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी है. कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने हरभजन को राज्यसभा भेजने का मन बना लिया है. उन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जा सकती है.

चुनाव प्रचार के दौरान ही भगवंत मान ने ऐलान कर दिया था कि उनके कार्यकाल में पंजाब में खेल को काफी बढ़ावा दिया जाएगा. इस बात पर भी जोर दिया गया था कि जालांधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी. अब अगर क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजा जाता है और उन्हें ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान भी दी जाती है, ऐसे में ये एक बड़ा संदेश माना जाएगा. अब जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने के आखिर तक राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी को पांच सीटें मिलने वाली हैं. उसमें कहा जा रहा है कि पहला नाम ही हरभजन सिंह का हो सकता है. पार्टी हाईकमान ने उनके नाम को हरी झंडी दे दी है और जल्द ही औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है.

वैसे भगवंत मान और हरभजन सिंह करीबी दोस्त माने जाते हैं. जब पंजबा में आप की अप्रत्याशित जीत हुई थी, तब भी हरभजन सिंह ने ट्वीट कर भगवंत मान को बधाई दी थी. उन्होंने उस समय ट्वीट कर लिखा था कि आम आदमी पार्टी को बधाई, सीएम बनने के लिए मेरे दोस्त भगवंत मान को भी बधाई. यहां पर ये भी जानना जरूरी है कि हरभजन के नाम की अटकलें लंबे समय से चल रही थीं. जब से आप ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की बात कही थी, रेस में सबसे आगे नाम हरभजन का ही चल रहा था. अब लगता है कि हरभजन सिंह जल्द ही क्रिकेट के बाद राजनीति में भी अपनी नई इनिंग शुरू कर सकते हैं.

Back to top button