x
खेल

प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह ने कुछ यूं उतारी आर अश्विन की नकल,देखें वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए दोनों ही टीमें कुछ दिन पहले वेन्यू पर पहुंच गई थीं और अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मस्ती के मूड में दिखे और रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारते नजर आये।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की नकल करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान आर अश्विन भी बुमराह की इस हरकत को चुपचाप देखते हुए नजर आ रहे हैं.

बुमराह का वीडियो वायरल

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह नेट्स में आर अश्विन के स्टाइल में स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं। दाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर इस दौरान पीछे से खड़े होकर बुमराह को देख रहे होते हैं।नेट्स में गेंदबाजी सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह को अश्विन की एक्शन का उपयोग करके स्पिन गेंदबाजी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अश्विन के एक्शन में बुमराह को बॉलिंग करते देखकर फैंस हैरान हैं। जब बुमराह ने यह किया तो अश्विन विकेट के पीछे ही खड़े थे। एक्शन कॉपी करने के बाद बुमराह ने अश्विन की तरफ इशारा भी किया।

बुमराह ने कुछ यूं उतारी आर अश्विन की नकल

स्टार स्पोर्ट्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें प्रैक्टिस सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं. वह ठीक उसी तरह से रन-अप लेते हैं जैसा कि आर अश्विन गेंदबाजी करते वक्त लेते हैं. इसके साथ ही बुमराह का गेंद पकड़ने का स्टाइल और हाथ का मुवमेंट भी अश्विन की तरह ही होता है. यहां बॉलिंग एक्शन के बाद बुमराह अपना फॉलो थ्रू भी अश्विन की तरह रखते हैं. इसे देखकर युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हंसते हुए नजर आते हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस मस्ती-मजाक को देख रहे हैं.

टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला

टीम इंडिया आज (3 जनवरी) से केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो-दो हाथ करेगी. दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला शुरू होगा. भारतीय टीम दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गंवाकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का सपना तोड़ चुकी है. अब उसके पास यह मुकाबला जीतकर सीरीज को महज ड्रॉ कराने का मौका है. रोहित एंड कंपनी पर इस मुकाबले को हर हाल में जीतना जरूरी होगा.

केपटाउन में कभी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

टीम इंडिया ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 8 टेस्ट सीरीज में से 7 को गंवाया है. वह एक बार यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ करा पाई है. अब बस यह देखना बाकी है कि क्या रोहित शर्मा इस बार यहां टेस्ट सीरीज कैसे बचा पाते हैं. वैसे, केपटाउन में टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए सीरीज बचा पाना एक बड़ी चुनौती लग रहा है.

रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट

रविंद्र जडेजा इंजरी के चलते पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, अब वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं और प्रैक्टिस सेशन के दौरान उन्होंने भी जमकर मेहनत की। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में कौन से बदलाव देखने को मिलते हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी और रन बनाने होंगे।

एक्शन कॉपी करने में माहिर बुमराह

जसप्रीत बुमराह एक्शन कॉपी करने में माहिर हैं। कुछ समय पहले भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले का एक्शन कॉफी कर रहे थे। आईपीएल के दौरान कुछ सीजन पहले बुमराह ने 6 गेंदबाजों का बॉलिंग एक्शन कॉपी किया था।

पहले टेस्ट में भारत की करारी हार

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में करारी हार मिली थी। टीम पारी और 32 रनों से मुकाबला हार गई थी। बल्लेबाज के साथ ही गेंदबाज भी फेल रहे। जसप्रीत बुमराह ने अच्छी बॉलिंग की थी लेकिन किसी अन्य ने उनका साथ नहीं निभाया। अब दूसरे मैच में भारतीय टीम को गेंदबाजों के साथ ही बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत इस मैच को अपने नाम करता है तभी सीरीज बराबरी पर खत्म हो पाएगी।

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें प्रोटियाज टीम ने मेहमान टीम को एक पारी और 32 रनों से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के प्रोटियाज सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने के सपने को एक बार से तोड़ दिया। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की कोशिश दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज का ड्रा करवाने की होगी। पहले टेस्ट में अश्विन गेंद और बल्ले से परफॉर्म करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए थे। दूसरी तरफ बुमराह का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने चार विकेट हासिल किये थे।

Back to top button