x
खेल

U19 World Cup Final : दूसरी ही बॉल पर भारत को झटका, अंगकृष रघुवंशी ऑउट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अंडर-19 वर्ल्ड कप भारत और इंग्लैंड की टीमें अजेय है. वहीं कंगारू टीम को श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है. वहीं इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को शिकस्त दी. अबकी बार भारत की नजरें पांचवीं बार खिताब जीतने पर होंगी.

भारत को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य मिला है. इंग्लैंड की ओर से जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से राज बावा ने पांच और रवि कुमार ने चार विकेट चटकाए. इधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को दूसरी ही बॉल पर झटका लगा। पहला विकेट गिर गया है. अंगकृष रघुवंशी बगैर खाता खोले आउट हो गए हैं. उन्हें जोशुआ बॉयडेन ने विकेटकीपर एलेक्स हॉर्टन के हाथों कैच आउट कराया.

पांच ओवरों में भारत का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है. शेख रशीद 10 और हरनूर सिंह चार रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी पारी की आस है.

Back to top button