x
भारत

नीतीश कुमार बने JDU चीफ,ललन ने क्यों छोड़ा अध्यक्ष पद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नीतीश कुमार JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली में शुक्रवार को हुई पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में औपचारिक ऐलान किया गया. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुना गया है.

फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत

जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इंडिया गठबंधन का भी ये एजेंडा होगा. नीतीश कुमार जनवरी महीने में जानजागरण के लिए निकलेंगे. झारखंड से इसकी शुरुआत होगी. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है.’सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है. सभी जगह जाएंगे और राष्ट्र को प्रभावित करने वाले मुद्दों को हम उठाएंगे. इसमें जातीय जनगणना महिलाओं के सशक्तिकरण का मुद्दा, युवाओं का मुद्दा उठाएंगे.’

चार राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए

त्यागी ने बताया कि बैठक में चार राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उन्होंने कहा, ”जाति आधारित जनगणना को लेकर देशभर में प्रचार प्रसार किया जाएगा इंडिया गठबंधन का भी ये एजेंडा होगा. नीतीश कुमार जनवरी महीने में जनजागरण के लिए निकलेंगे. इसकी शुरुआत झारखंड से होगी. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ सीटों के तालमेल पर और अन्य फैसलों पर नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है. संसद के शीतकालीन सत्र में सांसदों का निलंबन शर्मनाक है.” केसी त्यागी ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड है. एनडीए में जाने के कयास मत लगाइए. नीतीश कुमार के चेहरे को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन के विचारों के संयोजक हैं और इंडिया गठबंधन के विचारों के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि नीतीश कुमार चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह अभी तय नहीं किया गया है.

तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार अपनी पार्टी के अध्यक्ष बने हैं तो यह उनकी पार्टी का फैसला है.वह पहले भी जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं इसलिए अगर वह जदयू के अध्यक्ष बने हैं तो यह अच्छी बात है.

जदयू का इतिहास क्या है?

जनता दल (यूनाइटेड) का गठन जनता दल, लोक शक्ति और समता पार्टी के के विलय के साथ हुआ था. 30 अक्तूबर 2003 को स्व. जॉर्ज फर्नांडीस और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली समता पार्टी का जनता दल में विलय हो गया. विलय की गई इकाई को जनता दल (यूनाइटेड) कहा गया। इसमें जनता दल का तीर चिन्ह और समता पार्टी का हरा और सफेद झंडा मिलकर जदयूका चुनाव चिन्ह बना.2004 से 2016 तक शरद यादव पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं.वहीं, नीतीश कुमार 2016 से 2020 तक इस पद पर रह चुके हैं. उनके बाद रामचंद्र प्रसाद सिंह 2020 से 2021 तक और उनके बाद ललन सिंह ने जिम्मेदारी संभाली.शुक्रवार को ललन ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया.

Back to top button