x
खेल

IND vs SA:अर्शदीप ने किया कमाल, ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का खिताब अपने नाम किया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की और इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसको लेकर अर्शदीप सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। अर्शदीप ने इस बेहतरीन परफॉर्मेंस का श्रेय आईपीएल को दिया है और कहा है कि आईपीएल में खेलने की वजह से युवा प्लेयर्स को काफी फायदा मिलता है।

भारत ने ODI सीरीज पर 2-1 से कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. टी20 सीरीज ड्रॉ रहने के बाद भारत ने ODI सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. बोलैंड पार्क में खेला गया सीरीज के निर्णायक मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाने में संजू सैमसन और अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई. संजू ने अपने करियर का पहला इंटरनेशनल शतक जड़ते हुए 108 रन की शानदार पारी खेली. इसमें 6 चौके और 2 छक्के भी शामिल रहे. वहीं, अर्शदीप सिंह ने दूसरी पारी में 4 बल्लेबाजों को आउट कर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया. संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. अर्शदीप सिंह ने इस प्रदर्शन के साथ ही अपने नाम कई रिकॉर्ड भी किए.

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ बने. अर्शदीप ने सीरीज़ में सबसे ज़्यादा 10 विकेट चटकाए, जिसके साथ उन्होंने कोई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. सीरीज़ के पहले ही मैच में अर्शदीप ने पांच विकेट लेकर पंजा खोला. इसके बाद दूसरे मुकाबले में उन्होंने 1 और तीसरे में 4 विकेट चटकाए. सीरीज़ के ज़रिए अर्शदीप ने न सिर्फ अपने वनडे करियर का बल्कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मुकाबले में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ द्वारा बेस्ट बॉलिंग फिगर अर्जित किया. इसके अलावा भी उन्होंने कई रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखवाया. तो आइए जानते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम किए.

दूसरे भारतीय गेंदबाज

अर्शदीप सिंह ने इस सीरीज के तीन मैचों में 10 विकेट लिए. वह साउथ अफ्रीका में एक वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. मुनाफ पटेल ने 2010-11 में साउथ करे खिलाफ वनडे सीरीज में 11 विकेट झटके थे, जोकि अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है.

Back to top button