x
बिजनेस

देश की सबसे अमीर महिला बनीं सावित्री जिंदल,अंबानी और अडानी को भी पीछे छोड़ा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – ओपी जिंदल समूह (O.P Jindal Group) की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) देश की सबसे अमीर महिला हैं.सावित्री जिंदल इस समय 73 साल की हैं। भारत के अमीरों की लिस्ट में वो 5वें नंबर पर पहुंच चुकी हैं.सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 25.3 अरब डॉलर पहुंच गई है.इस साल उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है.उनकी शादी साल 1970 में जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओमप्रकाश जिंदल (Omprakash Jindal) के साथ हुई थी.पति की मृत्यु के बाद से वे सारा कारोबार संभाल रही हैं.सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) के परिवार पर फिर संकट आया है.सावित्री जिंदल के बेटे और JSW समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्‍जन जिंदल (Sajjan Jindal Rape Case) के खिलाफ मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है.

सावित्री जिंदल की दौलत एक वर्ष में 9.6 बिलियन डॉलर बढ़ी

सावित्री जिंदल की दौलत एक वर्ष में लगभग 9.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ गई. अब उनकी कुल दौलत 25 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है. इसके चलते वह कई दिग्गज कारोबारियों को पीछे छोड़कर इस साल देश के टॉप-5 रईसों में शामिल हो गई थीं. उन्होंने विप्रो के अजीम प्रेमजी को पीछे छोड़ते हुए 5वां स्थान हासिल किया था. अजीम प्रेमजी की संपत्ति 24 बिलियन डॉलर है. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ और अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटी है.

अडानी-अंबानी को भी छोड़ा पीछे

कमाई के मामले में सावित्री जिंदल ने गौतम अडानी और मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ दिया है.इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी की संपत्ति में 5 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.वहीं अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी की दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटी है.पिछले एक साल के दौरान गौतम अडानी की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इसके बावजूद वह देश के दूसरे सबसे रईस शख्स बने हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनकी दौलत 35.4 बिलियन डॉलर घटकर 85.1 बिलियन डॉलर ही रह गई है.

कौन हैं सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन एमिरेटस हैं. इस कंपनी की शुरुआत उनके पति ओम प्रकाश जिंदल ने की थी. उनकी कंपनी जेएसडब्लू की स्टील इंडस्ट्री पर अच्छी पकड़ है. इसके अलावा जिंदल ग्रुप का कारोबार जेएसडब्लू एनर्जी, जिंदल पावर, जिंदल होल्डिंग्स, जेएसडब्लू सॉ और जिंदल स्टेनलेस कंपनियों के जरिए कई सेक्टर में फैला है.

Back to top button