x
बिजनेस

IREDA का शेयर 32 से 195 रुपये पर पहुंचा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर ने 15 दिन से भी कम समय में निवेशकों के पैसों को तीन गुना कर दिया है। यानी अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो अभी 3 लाख रुपए हो जाता। शेयरों में आई तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर ₹27,000 करोड़ के पार हो गया है।IREDA का इश्यू प्राइस 32 रुपए था और शेयर 29 नवंबर को 56.25% ऊपर 50 रुपए पर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये 28 रुपए (87.50%) बढ़कर 60 रुपए पर बंद हुए थे। वहीं इसके शेयर मंगलवार (12 दिसंबर) को 20% बढ़कर 102 रुपए पर बंद हुए।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर ने 15 दिन से भी कम समय में निवेशकों के पैसों को तीन गुना कर दिया है। यानी अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो अभी 3 लाख रुपए हो जाता। शेयरों में आई तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर ₹27,000 करोड़ के पार हो गया है।IREDA का इश्यू प्राइस 32 रुपए था और शेयर 29 नवंबर को 56.25% ऊपर 50 रुपए पर NSE और BSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे। इसके बाद इसमें और तेजी देखने को मिली और ये 28 रुपए (87.50%) बढ़कर 60 रुपए पर बंद हुए थे। वहीं इसके शेयर मंगलवार (12 दिसंबर) को 20% बढ़कर 102 रुपए पर बंद हुए।

इनवेस्‍टमेंट बरकरार रखा हुआ है

ज‍िन शुरुआती न‍िवेशकों ने इस शेयर में अपना इनवेस्‍टमेंट बरकरार रखा हुआ है।उन्‍हें अब छह गुने से भी ज्‍यादा की तेजी देखने को म‍िल रही है।जानकारों का कहना है क‍ि इस शेयर में अभी और तेजी आ सकती है।लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी जा रही है।शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सप्‍ताह में यह शेयर चढ़कर 195.05 रुपये पहुंच गया।शेयर 52 हफ्ते के दौरान मामूली से ग‍िरावट देखी गई है और यह 52 हफ्ते में ग‍िरकर 49.99 रुपये तक आया है।

IREDA के IPO को 40 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन

IREDA के IPO को करीब 40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 नवंबर को ओपन और 23 नवंबर को क्लोज हुआ था। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹30-₹32 तय किया था। इस IPO के जरिए कंपनी ने ₹2,150.21 करोड़ रुपए जुटाए।IREDA की शुरुआत 1987 में हुई थी। अभी ये मिनी रत्न कंपनी (कैटेगरी I) में है। ये एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है, जो नए और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है। इसे मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी चलाती है। कंपनी चार अहम सेक्टर्स- सोलर, हाइड्रो, बायोमास और बायोफ्यूल में काम करती है।

Back to top button