x
भारतविश्व

चीन के बच्‍चों में फैल रहा रहस्‍यमयी निमोनिया ,जानें भारत में कैसी है राज्‍यों की तैयारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः चीन में बच्‍चों और बुजुर्गों में तेजी से बढ़ते रहस्यमय माइकोप्लाज्मा निमोनिया के संक्रमण को देखते हुए भारत में भी तैयारियां पूरी हो गई है. अगर यह संक्रमण चीन से भारत तक फैल गया तो उससे बचाव और मुकाबले के लिए राज्यों ने खास तैयारियां की हैं. केंद्र सरकार की ओर से इस बारे में अलर्ट जारी होने के बाद राज्यों ने अपने मेडिकल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में मौजूद खामियों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है.

हरियाणा, राजस्‍थान जैसे कई राज्‍य सरकारें पहले ही अलर्ट मोड पर

चीन में छोटे बच्चों में सांस से संबंधित बीमारी माइक्रो प्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी सभी देशों को अलर्ट जारी किया है. इसके बाद भारत सरकार ने भी देश के सभी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के बाद हरियाणा, राजस्‍थान जैसे कई राज्‍य सरकारें पहले ही अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं. अब उत्‍तराखंड सरकार भी इसको लेकर सतर्क हो गई है और राज्‍य में इस बीमारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

क्या कहा है केंद्र सरकार ने

चीन में संक्रमण में बढ़ोतरी के बाद पिछले हफ्ते, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कहा था. साथ ही यह भी कहा था कि भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय चीन में बच्चों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर बारीकी से नजर रख रहा है. अत्यधिक सावधानी के तौर पर, मंत्रालय ने राज्यों से अपने अस्पताल में बिस्तर, इन्फ्लूएंजा के लिए दवाएं और टीके, चिकित्सा के लिए ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, पीपीई आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा था.

कर्नाटक में आपात स्थिति के लिए तैयार सरकार

केंद्र सरकार की ओर से अलर्ट के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में संक्रमण से निपटने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा, बीमारी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. राज्य के अस्पताल किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैयार हैं.वह कहते हैं, “हमें भारत सरकार से भी गाइडलाइंस मिली है. मैंने अधिकारियों से इन सब पर गौर करने को कहा. हमने अब अपने सभी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कहा है. मॉक ड्रिल, ऑक्सीजन, बेड, पीपीई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है, ऐसी कोई स्थिति नहीं है.”

तमिलनाडु में बच्चों की जांच में बरती जा रही हैं सावधानियां

तमिलनाडु में बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों की बहुत सावधानी से जांच हो रही है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘चीन में निमोनिया बुखार का पता चला है. इसका असर बच्चों पर अधिक पाया गया है. इस संबंध में जन स्वास्थ्य विभाग बच्चों में होने वाले बुखार की बहुत ही सावधानी से जांच कर रहा है. तमिलनाडु में फिलहाल ऐसे किसी संक्रमण के बारे में पता नहीं चला है.’

गुजरात में भी तैयारियां पूरी

संक्रमण को लेकर गुजरात में भी हर तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्य ने गुजरात में कोविड-19 महामारी की अवधि के दौरान की गई ऑक्सीजन की उपलब्धता और बिस्तर की तैयारियों की फिर से जांच की है. सूबे स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार चीन में सांस की बीमारी के मामलों में वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जो भी व्यवस्था की गई थी वे अभी भी परफेक्ट हैं.

क्या है WHO का कहना

इसके लक्षण कोविड संक्रमण से मिलते जुलते होने की वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इस मामले में रिपोर्ट भी ली है. इस नए संक्रमण पर चीन की ओर से जवाब मिलने के बाद WHO ने फिलहाल कहा है कि चीन में सांस संबंधी बीमारियों के ताजा मामले माइकोप्लाज्मा निमोनिया जैसे ज्ञात वायरस के संक्रमण से जुड़े हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह भी कहा है कि कोविड प्रतिबंधों को हटाने के बाद इसके प्रसार में बढ़ोतरी हुई है. यह एक सामान्य जीवाणु संक्रमण है, जो आमतौर पर बच्चों को प्रभावित करता है और इस साल मई से बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत में फैल रहा है.

चीन के अधिकारियों ने क्या कहा

बढ़ते संक्रमण को लेकर चीन के अधिकारियों ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करने को कहा है. मेलबर्न स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेज के प्रमुख ब्रूस थॉम्पसन ने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि कुछ भी असामान्य नहीं था. थॉम्पसन ने कहा, ‘सैम्पल टेस्टिंग की गई है. ऐसा कुछ भी नहीं मिला है,​ जिससे यह संके​त मिले कि यह कोविड का एक नया वेरिएंट हो सकता है.”

WHO की गाइडलाइन

  • लोग अपने घरों और दफ्तरों के पास साफ-सफाई रखें.
  • शरीर में किसी भी तरह के बुखार के लक्षण दिखने पर खुद दवा न लें, विशेषज्ञ से परामर्श करें.
  • भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें.
  • जरूरत लगने पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  • सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करें.
  • बच्चों और बुजुर्गों के सभी सामानों को साफ-सुथरा रखें.
  • खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल या हाथ से ढक लें.

इसलिए बीमारी को कहा जा रहा है रहस्‍यमयी निमोनिया

बता दें कि चीन में फैल रही इस बीमारी को रहस्यमयी निमोनिया इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इसके कुछ लक्षण आम निमोनिया से मिलते-जुलते हैं और कुछ अलग भी हैं. यह वायरस काफी समय से चीन में फैल रहा था, लेकिन यह चर्चा में तब आया, जब डब्ल्यूएचओ ने चीन से बीमारी के लक्षण और मामलों पर कड़ी नजर रखने को कहा है. हालांकि डब्‍ल्‍यूएचओ ने इस बीमारी को फिलहाल महामारी घोषित नहीं किया है. लेकिन सभी देशों के लिए गाइडलाइन जारी जरूर की है.

Back to top button