x
विश्व

हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर सऊदी अरब की एयरफोर्स ने की एयरस्ट्राइक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

यमन – हालही में सऊदी अरब की और से बहोत बड़ी खबर सामने आ रही है। सऊदी अरब की एयरफोर्स ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के ठिकाने पर 30 एयरस्ट्राइक की है।

शिन्हुआ न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित होने वाले अल-मसीरा टीवी ने बताया कि अल-जुबाह में हूती ठिकानों पर गठबंधन सेनाओं ने हवाई हमले किए। लेकिन इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई। सैन्य सूत्र के मुताबिक यमन के मध्य प्रांत मारिब में सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा रातभर की गई एयरस्ट्राइक में कम से कम 18 हूती विद्रोही मारे गए। हवाई हमला अल-जुबाह जिले के केंद्र में किया गया। यहां पर हूती विद्रोही इकट्ठा हुए थे. इस हमले में 18 हूती विद्रोही मारे गए है।

यमन के सूचना मंत्री मुअम्मर अल-एरयानी ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा की हूती विद्रोहियों द्वारा मारिब में किए गए हमले में 29 नागरिकों की मौत हुई है। 29 नागरिकों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। विद्रोहियों ने दक्षिणी जुबा जिले में आवासीय क्वार्टरों पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसके अलावा, एक मस्जिद और एक धार्मिक केंद्र को भी निशाना बनाया।

पिछले हफ्ते हूती विद्रोहियों ने यमन सरकार के कब्जे वाले दक्षिणी मारिब के अल-जुबाह जिले पर कब्जा जमा लिया था। इस पर कब्जे के लिए यमन के सरकारी बलों और हूती विद्रोहियों के बीच हिंसक झड़प भी हुयी थी। इस दौरान भी कई हूती विद्रोही मारे गए थे। बता दे की सरकारी बलों को सऊदी अरब की ओर से सैन्य मदद मिल रही थी। गठबंधन सेनाएं हवाई हमले कर बलों को मदद पहुंचा रहे थे।

वर्ष 2014 से ही यमन गृह युद्ध का सामना कर रहा है। हूती विद्रोहियों ने देश की राजधानी सना समेत अधिकतर उत्तरी हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया। इसके कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार को निर्वासन झेलना पड़ा। सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने गृह युद्ध की शुरुआत होने के एक साल बाद सरकार की तरफ से युद्ध की शुरुआत की। अब तक इस युद्ध में लाखो लोगो से अधिक लोग मारे जा चुके है। पिछले कुछ महीनों में युद्ध के तेज होने की वजह से हूती विद्रोहियों के नेतृत्व वाले क्षेत्रों में आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस प्रतिबंध की वजह से एक बड़ा मानवीय संकट आ खड़ा हुआ है। यमन के 1.6 करोड़ लोगों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है।

Back to top button