x
भारत

करवा चौथ 2023 : सौभाग्य महोत्सव में लगे मेहंदी के स्टॉल,बेटियों ने लगाई माताओं-बहनों को मेहंदी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः करवा चौथ 1 नवंबर को है। करवा चौथ से पहले महिलाएं अपने हाथों पर अलग-अलग डिजाइन की मेंहदी रचवाती हैं। रोजगार भारती ने सौभाग्य महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें मेंहदी स्टॉल लगाए गए। महिलाओं ने वहां पर अपने हाथों में मेंहदी लगवाई। अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने में जुटे हिंदू जागरण मंच द्वारा शुक्रवार को गांधी चौक पर मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी बेटियों ने गांधी चौक पर सजे मेहंदी उत्सव में महिलाओं को मेहंदी लगाई। त्योहारी सीजन के चलते महिलाएं मेहंदी लगाने के लिए काफी उत्साहित दिख रही है। ऐसे में प्रशिक्षित बेटियों के लिए मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया।

हिंदू जागरण मंच की अनूठी पहल

हिंदू जागरण मंच की तरफ से यह अनूठी पहल थी, जिसमें महिलाओं ने काफी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मेहंदी उत्सव में विधायक की धर्मपत्नी स्वाति जार भी मेहंदी लगाती हुई नजर आईं। हिंदू जागरण मंच द्वारा इस बार जहां माताओं-बहनों को लगाई जाने वाली मेहंदी का खास प्रबंध किया गया है, वहीं उन जरूरतमंद बेटियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की पहल की गई है, जोकि कौशल विकास निगम से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं, लेकिन सही मंच न मिलने के अभाव में अभी तक रोजगार से वंचित हैं।

हर बार करवाचौथ से पूर्व मेहंदी के नाम पर हमीरपुर शहर में मचने वाली लूट से शहर को इस बार थोड़ी राहत जरूर मिली है। दरअसल हिंदू जागरण मंच की ओर से गांधी चौक में ऊपर व नीचे और बाल स्कूल गेट के सामने बनी वर्षाशालिका में शुरू की गई मेंहदी लगाने की मुहिम का असर दिखने लगा है। मंच की ओर से मेहंदी लगाने के लिए जिन बेटियों को बिठाया गया है, उनके पास सुबह से लेकर देर शाम तक काफी संख्यां में महिलाएं मेहंदी लगाने पहुंच रही हैं। मेहंदी सुबह दस से लेकर शाम आठ बजे तक लगाई जा रही है। इसकी एक वजह तो यह भी मानी जा रही है कि मेहंदी लगाने वाली महिलाएं इन बेटियों के साथ खुद को काफी सहज महसूस कर रही हैं।

रोजगार भारती ने सौभाग्य महोत्सव में मेहंदी स्टॉल लगाये

रोजगार भारती ने सौभाग्य महोत्सव में मेहंदी स्टॉल लगाये। कार्यक्रम का उद्घाटन ओजोन सिटी के ओजोन क्लब में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने फीता काटकर किया। रोजगार भारती के संरक्षक एवं ओजोन सिटी के चेयरमैन प्रवीण मंगला ने बताया कि मेहंदी का यह कार्यक्रम पिछले 4 वर्षों से रोजगार भारती बड़े स्तर पर सौभाग्य महोत्सव के नाम से करवाचौथ पर्व पर करती आ रही है।

हिंदू जागरण मंच ने किया खास आयोजन

हिंदू जागरण मंच ने इन बेटियों को करवाचौथ के खास पर्व पर बाजारों में मेहंदी लगाने के लिए आमंत्रित किया था, ताकि वे महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाकर कुछ आय भी अर्जित कर सकें। हिंदू जागरण मंच की यह मुहिम काफी सराही जा रही है, क्योंकि आजकल बाजारों में जो चलन चला हुआ है, उसमें बाहरी राज्यों के युवा महिलाओं के हाथों व पैरों में मेहंदी लगाते हैं, जिससे वे एक तरफ मुंह मांगे दाम उनसे लेते हैं, वहीं कई बार ऐसी छेड़छाड़ की घटना भी देखने व सुनने को मिलती हैं। इसके चलते कई बार लड़ाई-झगड़े भी हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भव्य तरीके से शहर के विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को सस्ती दर पर हाथों पर मेहंदी सजाने का मौका मिल रहा है। इस दौरान प्रीति मंगला, रचना सिंह, आभा सिंह, सबिया, नेहा गुप्ता, मुक्ता चौहान, मधु सिंह आदि महिलाओं ने अपने हाथों में मेंहदी लगवाई।

मेहंदी के नाम पर बाजार में लूट

वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि बाजार में प्रवासियों द्वारा लगाई जाने वाली मेहंदी के दामों में जमीन आसमान का असर देखा जा रहा है। दरअसल हाथों व पैरों में मेहंदी लगाने का पैकेज जो प्रवासी युवाओं का 1500 रुपए से लेकर 5000 रुपए रखा है। उसी मेहंदी को यह बेटियां 400 रुपए में लगा रही हैं। हालांकि बाहर से आने वाली जिन महिलाओं को इस बात की जानकारी नहीं है वह अभी भी ठगी जा रही हैं, लेकिन जागरूक महिलाएं इस बार सस्ते दामों पर हिंदू जागरण मंच की मुहिम से इस बार सस्ती मेहंदी जरूर लगा रही हैं। मेहंदी की कीप जो कि बाजार में मात्र दस रुपए में मिलती है, उससे हर साल मेहंदी लगाने वाले युवा हजारों की कमाई कर लेते हैं। हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने जिला की सभी माताओं व बहनों से अपील की है कि हमारी इस मुहिम का हिस्सा बनें और जो बेटियां हमने गांधी चौक व बाल स्कूल गेट के सामने वाले रेन शटर में बिठाई हैं, उनके हाथों से बेहतर डिजाइन की मेहंदी लगाएं और अपनी संस्कृति और संख्यता को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।

हिंदू जागरण बेटियों को मुहैया करवा रहा रिफ्रेशमेंट

गांधी चौक व बाल स्कूल गेट के सामने वाली वर्षाशालिका में बैठी 15 से 18 बेटियों को हिंदू जागरण मंच फ्री में मेहंदी की कीप मुहैया करवा रहा है। यही नहीं बेटियों को रिफ्रेशमेंट और पानी दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी महिलाओं को मेहंदी लगाते समय झेलनी न पड़े। करवाचौथ पर्व को देखते हुए मेहंदी लगाने वाली बेटियों को 31 अक्तूबर को देर शाम तक माताओं व बहनों को मेहंदी लगाएंगीं।

Back to top button