x
भारत

बेंगलुरू में एंटी करप्शन ब्यूरो का ताबड़तोड़ छापा, हीरे और सोने-चांदी के बर्तन बरामद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बेंगलुरू में आज सुबह-सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीमों ने शहर में दस से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। कुछ बड़े कारोबारियों और बिचौलियों के घरों पर ये रेड की गई हैं। रेड में एसीबी टीम ने आरटी नगर के मनोरानापाल्य में रहने वाले कारोबारी मोहन के घर से करीब 5 किलो किलोग्राम सोना, 15 किलो चांदी और 61.9 ग्राम हीरे (600 सेंट) बरामद करने का दावा किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बेंगलुरु में नौ बिचौलियों और एजेंटों पर भी छापेमारी की है। इन पर नौकरशाहों को प्रभावित कर घपले कराने के आरोप हैं। एसीबी की अलग-अलग टीमें इन कथित बिचौलियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इन पर बेंगलुरू विकास प्राधिकरण में भी भ्रष्ट्राचार करने के आरोप हैं। कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीते हफ्ते भी बेंगलुरू में18 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की थी। 50 से ज्यादा जगहों पर एबीसी ने छापेमारी की ये कार्रवाई की थी। एसीबी की टीमों ने इस दौरान काफी मात्रा में कैश और दूसरे सामान बरामद किए थे।

Back to top button