x
खेल

IND vs SA Test : द्रविड़-कोहली की गलती टीम इंडिया पर पड़ेगी भारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – टीम इंडिया तीन टेस्‍ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम 26 दिसंबर को सेंचुरियन टेस्‍ट से अपने अभियान का आगाज करेगी. कोच राहुल द्रविड़ का ये भारतीय टेस्ट टीम के साथ पहला विदेशी दौरा है. भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है जिसमें एक भी लेग स्पिनर शामिल नहीं है.

द्रविड़-कोहली की यह गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है. भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव के रूप में दो ऑफ स्पिनर शामिल हैं. ऑस्ट्रेलया दौरे पर तहलका मचाने वाले शार्दुल ठाकुर बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खेल सकते हैं. इसके अलावा पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में चुने गए हैं.भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के इतिहास पर नजर डालें तो पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 टेस्ट मैचों में 84 विकेट चटकाया है. वहीं अफ्रीकी धरती पर 12 टेस्ट मैचों में उनके नाम 45 विकेट है.

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले के संन्यास के बाद भारतीय टीम उनके जैसा लेग स्पिनर तलाशने में असफल रही. युजवेंद्र चहल पिछले 5 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा जरूर हैं लेकिन वह वनडे और टी20 में ज्यादा उपयोगी गेंदबाज हैं. उन्हें टेस्ट डेब्यू का करने का मौका तक नहीं मिला. कुंबले के बाद दिल्ली के अमित मिश्रा भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने में जरूर सफल रहे लेकिन वह सिर्फ 22 टेस्ट मैच ही खेल पाए. उनके नाम 76 विकेट दर्ज है. हालांकि अमित मिश्रा टी20 क्रिकेट में ज्यादा सफल रहे.

भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल.

Back to top button