x
भारत

दिल्ली-NCR में फिर लगे भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 3.1 रही भूकंप की तीव्रता


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में रविवार को एक बार फिर भूकंप में तेज झटके महसूस किए गए। झटकों के बाद डरे सहमे लोग रिहाइशी इमारतों से बाहर आ गए। नेशनल सेंटर फाॅर सिस्मोलाॅजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही। वहीं हरियाणा का फरीदाबाद भूकंप का केंद्र था। दिल्ली एनसीआर में रविवार दोपहर 4 बजकर 15 मिनट पर धरती हिली। दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जोर के झटके लगते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके दिल्ली नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप इसी महीने 3 अक्टूबर को भी आया था।

दिल्ली-एनसीआर में फिर कांपी धरती, दहशत में लोग

दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में रविवार शाम करीब 4 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आनन-फानन में सोसायटियों में रहने वाले लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए। रविवार होने की वजह अधिकांश लोग घर पर ही थे। ऐसे में भूकंप के झटके महसूस होने पर दिल्ली-एनसीआर की सोसायटियों में काफी हड़कंप मच गया। लोग सोसायटियों के कॉमन एरिया में इकट्ठा हो गए। दिल्ली-एनसीआर में बार-बार आ रहे भूकंप से लोग दहशत में हैं।रविवार और नवरात्रि का दिन होने से अधिकांश लोग घरों में ही थे। जैसे ही धरती हिली तो हाईराइज सोसायटी में रहने वाले लोग घरों से बाहर आ गए। बता दें कि इस सप्ताह दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार 5.8 तीव्रता का भूकंप सबसे तेज माना जाता है।

फरीदाबाद में रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि आज शाम 4 बजकर 8 मिनट में बजे हरियाणा के फरीदाबाद में रिक्टर स्केल पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। इससे पहले, 3 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तेज झटके महसूस किए गए थे, स्थानीय लोग दहशत में अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए थे।

अफगानिस्तान में भी आया भूकंप

इससे पहले आज दोपहर अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में एक शक्तिशाली भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। एक सप्ताह पहले भी बड़ा भूकंप आया था जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। अमरीकी वैज्ञानिकों की मानें तो इस भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी हेरात से करीब 34 किमी. दूर और जमीन से आठ किमी. नीचे था.

फरीदाबाद रहा केंद्र

राष्‍ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि स्‍थानीय समय के अनुसार दोपहर बाद लगभग 4:08 बजे भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 3.1 मापी गई। इसका केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था जो दिल्‍ली की सीमा से सटा हुआ है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

3 अक्टूबर को लगे थे जोरदार झटके

दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में 3 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। उस दौरान लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए थे। लोग अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए थे। दोपहर को 02:51 बजे भूकंप के झटके लगे थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.2 रही थी। दोपहर में आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था। भूकंप के झटके आते ही लोग अपने घरों और कार्यालयों से भागकर बाहर निकल गये। लोगों ने बताया कि उन्‍होंने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। कुछ दिन पहले भी राष्‍ट्रीय राजधानी, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में भूकंप आया था। उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था।

3 अक्टूबर के भूकंप का केंद्र था नेपाल

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक घंटे के भीतर देश में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के पश्चिमी हिस्सों में 6.3 और 5.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।

Back to top button