x
वर्ल्‍डकप 2023

हार्दिक पांड्या ने मंत्र फुक कर इमाम उल हक को आउट कर कहा बाय बाय


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इमाम को विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) के द्वारा कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि इमाम केवल 36 रन ही बना सके. हार्दिक ने पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम को आउट किया. बता दें कि इमाम को आउट करने से पहले हार्दिक गेंद से बात करते हुए नजर आए। इसके अगली ही गेंद पर हार्दिक ने इमाम को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

हार्दिक का बाय बाय वीडियो वायरल

भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे इमाम उल हक को आउट किया। इस विकेट के ठीक पहले हार्दिक पांड्या गेंद से कुछ कहते नजर आए। इसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जहां लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि हार्दिक ने गेंद पर कुछ मंत्र कहा है, तब ही इमाम आउट हुए। हार्दिक ने इमाम को आउट करने के बाद उन्हें सेंडऑफ भी दिया। हार्दिक ने इमाम को बाय बाय करते हुए उन्हें पवेलियन भेजा। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ओपनिंग करने आए। शफीक 24 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने इमाम को आउट किया। पांड्या ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम को चलता किया. केएल राहुल ने उनका कैच लपका। पांड्या ने इमाम को आउट करने के बाद उन्हें दिलचस्प अंदाज में बाय-बाय किया.हार्दिक के सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने विकेट लेने से पहले भी गेंद की ओर सिर झुकाकर कुछ किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसका फोटो शेयर किया है। इसमें केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया ने जीता मैच

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत के लिए 50 ओवर में सिर्फ 192 रनों की जरूरत थी। भारत ने इस टारगेट को बड़ी आसानी से चेज कर लिया और सिर्फ 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बना डाले। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत को दमदार शुरुआत दिलावाई। हालांकि गिल 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों पर 86 रन बनाकर एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में एतिहासिक पारी खेल डाली। रोहित शर्मा के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया। अय्यर ने 62 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलना है।

Back to top button