x
वर्ल्‍डकप 2023

जसप्रीत बुमराह की 6 की 6 गेंदें बवाल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और पाकिस्‍तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में वर्ल्‍ड कप 2023 का 12वां मैच खेला जाएगा। इंग्‍लैंड को विश्‍व कप चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान इयोन मोर्गन ने बताया कि इस मुकाबले में कौन गेम चेंजर साबित होगा। जसप्रीत बुमराह भारत-पाकिस्‍तान मुकाबले में गेम चेंजर साबित होंगे। इस साल वर्ल्‍ड कप में बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने नतीजों से ऊपर प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है। इस सोच के कारण बुमराह ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने वर्ल्‍ड कप 2023 में दो मैचों में 6 विकेट लिए हैं। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। बुमराह (3.7) का टूर्नामेंट में अब तक तेज गेंदबाजों में सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट है।

बुमराह की 6 गेंद तेज

पहली गेंद (बल्लेबाज- इमाम उल हक, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह): इमाम-उल-हक की फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश। गैप नहीं ढूंढ सके। कोई रन नहीं।
दूसरी गेंद (बल्लेबाज- इमाम उल हक, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह): ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर इमाम ने पंच किया, लेकिन फिर कोशिश नाकाम। कोई रन नहीं।
तीसरी गेंद (बल्लेबाज- इमाम उल हक, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह): जस्सी ने राउंड द विकेट से ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डाली। इमाम ने बल्ले को दूर हटा लिया।
चौथी गेंद (बल्लेबाज- इमाम उल हक, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह): इमाम ने बैक फुट पर जाकर शॉट खेला, लेकिन फिर गैप नहीं ढूंढ सके। जस्सी की पेस और लाइन लेंथ का समझने की इमाम पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पूरी तरह नाकाम।
5वीं गेंद (बल्लेबाज- इमाम उल हक, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह): एक और डॉट बॉल। किसी तरह इमाम ने गेंद को डिफेंड करके विकेट से दूर रखा।
छठी बॉल (बल्लेबाज- इमाम उल हक, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह): ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को इमाम ने पॉइंट की ओर कट किया। गेंद एक टप्पा खाकर जडेजा के हाथ में गई। कोई रन नहीं।

जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर

जसप्रीत बुमराह गेम चेंजर हैं। अफगानिस्‍तान के खिलाफ चार विकेट लिए। बल्‍लेबाजों पर दबाव बनाया। अलग-अलग समय पर विकेट लिए। मेरे ख्‍याल से भारत-पाक मैच में वो गेम चेंजर साबित होंगे। भारत की गेंदबाजी मुझे पाकिस्‍तान से थोड़ी बेहतर नजर आ रही है। जडेजा, कुलदीप और ठाकुर के रहने से भारतीय गेंदबाजी का संतुलन बना हुआ है। हार्दिक पांड्या भी इस समय अच्‍छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Back to top button