Close
खेल

भारत की जीत के बाद पॉइंट टेबल भारत का स्थान

नई दिल्ली – वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17 मैच खेले जा चुके हैं. गुरुवार को भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की.इस जीत के साथ भारत के 4 मैचों में 8 पॉइंट्स तो हो गए, लेकिन रन रेट कम होने के कारण टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.न्यूजीलैंड अब भी 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि बांग्लादेश 2 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर बरकरार है.

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया की चौथी जीत

विश्वकप 2023 में टीम इंडिया की लगातार ये चौथी जीत है. वहीं, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक कदम बढ़ा दिया है. भारत यहां से एक या दो मैच जीतता है तो सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ जीत से टीम इंडिया को दो अंक मिले हैं. साथ ही टीम इंडिया के नेट रन रेट में भी जबरदस्त सुधार आया है. भारत अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं, हार के बाद बांग्लादेश एक स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया को स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे नंबर पर है.

टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स हासिल किए

जीत के साथ टीम इंडिया 8 प्वाइंट्स हासिल कर दूसरे स्थान पर आ गई है. जबकि, हारने वाली बांग्लादेश सातवें नंबर पर खिसक गई है. हालांकि कुछ कमज़ोर नेट रनरेट के चलते टीम इंडिया लगातार चौथी जीत के बाद भी अव्वल नंबर पर नहीं पहुंच सकी. नंबर वन का ताज अभी भी न्यूज़ीलैंड के सिर पर सजा हुआ है. चार मैच जीतने के बाद न्यूज़ीलैंड का नेट रनरेट +1.923 का है. जबकि, जीत का चौका लगाने के बाद टीम इंडिया का नेट रनरेट +1.659 का है. वहीं पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में अभी भी टॉप-4 से बाहर हैं. दरअसल, टॉप-4 में रहने वाली टीमों के बीच ही दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे.

भारत और न्यूजीलैंड एक भी मैच नहीं हारी

विश्वकप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड ही दो अपराजित टीमें हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जो भी टीम हारेगी वह टूर्नामेंट में पहली बार हार का स्वाद चखेगी. वहीं, जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच जाएगी. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में अपनी दूसरी जीत हासिल करके अंक तालिका में अपनी रैंकिंग सुधारना चाहेगी. वहीं, पाक पिछली मैच में भारत के खिलाफ मिली हार को भुलाकर नए जोश से मैदान पर उतरेगी.

Back to top button