Close
ट्रेंडिंग

AUS vs SA :दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली – ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप 2023 का 10वां मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. यह मैच गुरुवार को आयोजित होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अभी एक मैच ही खेला है. उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी. दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक लगाया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए लखनऊ में जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं. ये टीमें प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेंगी.

दक्षिण अफ्रीका की जीत

दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप 2023 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 311 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 106 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली। वहीं, एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 56 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर सिमट गई.मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने 27 रन बनाए। कगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए, जबकि केशव महाराज और तबरेज शम्सी को दो-दो विकेट मिले.

बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक इस समय रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं.उन्होंने विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी.वहीं अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपन प्रचंड फॉर्म को जारी रखा और एक और सेंचुरी जड़ दी.डि कॉक ने 90 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हालांकि वह 109 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए। डि कॉक ने अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के ठोके हैं.

बड़े स्कोर की ओर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 428 रन बनाया था.वहीं अब इस मैच में भी टेम्बा बावुमा की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.साउथ अफ्रीका का स्कोर 34 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन है। वह इस मैच में भी 300 ऊपर का स्कोर बना सकते हैं.

दोनों टीम

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, तबरेज़ शम्सी

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड

Back to top button