Close
ट्रेंडिंग

IND vs PAK: शुभमन गिल ने अहमदाबाद में की प्रैक्टिस, खिलाड़ी युवराज सिंह ने दी सलाह

नई दिल्ली – शुभमन गिल डेंगू की वजह से विश्व कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके. अब भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जाना है. शुभमन अहमदाबाद में ही हैं. लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि शुभमन के फैंस के लिए अच्छी खबर जरूर है. शुभमन ने नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

क्या होगी गिल की भारतीय टीम में वापसी

शुभमन गिल के बारे में जानकारी मिली है कि वो चेन्‍नई में डेंगू से पूरी तरह उबर गए थे और इसके बाद वो अहमदाबाद पहुंचे। गिल भारतीय टीम में वापसी को बेकरार हैं.अहमदाबाद में बल्‍लेबाजी का अभ्‍यास करके गिल ने वापसी के संकेत दे दिए हैं. भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ शन‍िवार को खेलना है। अगले कुछ दिनों में गिल के खेलने की स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी।

पहले 2 मैचों से बाहर रहे गिल

ICC वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले ही गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे. इस वजह से उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था. इस मैच के बाद जहां टीम इंडिया अफगानिस्तान से मैच खेलने के लिए दिल्ली रवाना हो गई थी तो गिल को चेन्नई में इलाज के लिए रुकना पड़ा था. इस दौरान वह BCCI की मेडिकल टीम की देखरेख में थे.शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभी तक किसी भी खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है जिससे कयास लगाए जा रहें कि शायद गिल को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को रोहित के जोड़ीदार के रुप में ओपनिंग में उतारा गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं, दूसरे मैच में ईशान अपने अर्धशतक से 3 रन दूर गए.

युवराज सिंह ने दी सलाह

वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी युवराज सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए खास सलाह दी है. साथ ही उन्होंने अपने कैंसर के दिनों को भी याद किया है.युवराज सिंह ने एएनआई से बातचीत में कहा, “मैंने शुभमन गिल को कहा है कि तू भी खड़ा हो जा. मैंने उसे बताया कि है मैंने वर्ल्ड कप कैंसर के दौरान खेला था. इसके बावजूद मैं टीम को ज्वाइन करने के लिए तैयार था. इसलिए मुझे उम्मीद है कि शुभमन गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच जरूर खेलेंगे. मैं जानता हूं कि जब आपको डेंगू हो या फीवर. इस दौरान एक क्रिकेट मैच खेलना काफी कठिन होता है. मैंने अपनी लाइफ में यह कई बार फेस किया है. मुझे लगता है कि गिल अगर फिट है, तो वह जरूर खेलेगा.”

Back to top button