x
बिजनेस

सरकार ने इन दोनों कंपनियों को दिया नवरत्न का दर्जा ,रॉकेट बन गए इनके शेयर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड को लेकर बड़ी खबर आई है. सरकार ने IRCON को नवरत्न का दर्जा दिया है. IRCON अब देश की नवरत्न कंपनियों में शुमार होगी. IRCON देश की 15वीं नवरत्न कंपनी होगी. देश में कुल 14 महारत्न, 15 रत्न और 60 मिनी रत्न CPSEs कंपनियां हैं.बीते कुछ समय से IRCON के स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस कंपनी के स्टॉक ने 3 महीने में 66.54 फीसदी, 1 साल में 215 फीसदी और 3 साल में 270 फीसदी का रिटर्न दिया है.

15वीं ‘नवरत्‍न’ सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइस

सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर की PSU कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON) को ‘नवरत्‍न’ का दर्जा मिला है. इरकॉन ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. वित्‍त मंत्रालय की मंजूरी के बाद इरकॉन इंटरनेशनल 15वीं ‘नवरत्‍न’ सेंट्रल पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइस (CPSE) हो गई है. CPSEs की लिस्‍ट में ओएनजीसी विदेश 14वीं नवरत्‍न कंपनी थी. रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली CPSE इरकॉन का वित्‍त वर्ष 2023 के दौरान इसका सालाना टर्नओवर 10,750 करोड़ और नेट प्रॉफिट 765 करोड़ रुपये रहा.

रॉकेट बन गए शेयर

सरकारी रेल कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल और राइट्स लिमिटेड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। इरकॉन इंटरनेशनल और राइट्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को करीब 5 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। सरकार ने इन दोनों कंपनियों को नवरत्न का दर्जा दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद इन रेल कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल आया है। रेल मंत्रालय के अंतर्गत सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर रहा है. बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न 132 फीसदी रहा है. यानी, 6 महीने में 1 लाख रुपये की वैल्‍यू आज की तारीख में 2.32 लाख से ज्‍यादा हो गई है. 12 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव मामूली गिरावट के साथ 135.90 पर बंद हुआ. वहीं, बीते 1 साल में इस स्‍टॉक में निवेशकों को 215 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल चुका है.इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) के शेयर करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 143.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, राइट्स लिमिटेड के शेयर 5 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 497.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

कौन सी कंपनियां नवरत्न?

देश की नवरत्न की लिस्ट में IRCON को मिलाकर कुल 15 कंपनियां शामिल हैं. ‘नवरत्‍न’ कंपनियों की लिस्‍ट में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, हिंस्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड, एमटीएनएल, नेशनल एल्‍युमीनियम कंपनी लिमिटेड, एनबीसीसी, एनएमडीसी, रेल विकास निगम लिमिटेड, राष्‍ट्रीय इस्‍पात निगम लिमिटेड, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी विदेश जैसी कंपनियां शामिल हैं. इरकॉन को नवरत्‍न का दर्ज दिए जाने के बाद देश में कुल 15 नवरत्न कंपनियां (Navratna CPSE) हो गई हैं.

क्या करती है Ircon International?

Ircon इंटरनेशनल या इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड, एक भारतीय इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्सन कॉरपोरेशन कंपनी है. IRCON की विशेषज्ञता ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी है. इस कंपनी की स्थापना साल 1976 में हुई थी, ये एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है. इस कंपनी को इंडियन कंपनीज एक्ट 1956 के तहत हुआ है.

Ircon में होल्डिंग पैटर्न

कंपनी में होल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो बीते एक साल से इसमें सरकार की हिस्सेदारी 73.18 फीसदी बनी हुई है. इसके अलावा पब्लिक की हिस्सेदारी 22.17 फीसदी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 4.01 फीसदी है. इसमें घरेलू संस्थागत निवेशकों यानि DII की हिस्सेदारी 0.62 फीसदी है.

नवरत्न का दर्जा मिलने से यह होगा फायदा

इरकॉन इंटरनेशनल और राइट्स लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उन्हें सरकार ने नवरत्न का दर्जा दिया है। नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद कंपनी सरकार की अनुमति के बिना ही 1000 करोड़ रुपये तक का इनवेस्टमेंट कर सकती हैं। इरकॉन इंटरनेशनल और राइट्स लिमिटेड नवरत्न का दर्जा पाने वालीं 15वीं और 16वीं सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) बन गई हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, NBCC, NLC, ऑयल इंडिया, पीएफसी, राष्ट्रीय इस्पात निगम, आरईसी, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एमटीएनएल और नॉल्को को भी नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है।

एक साल में इरकॉन के शेयरों में 233% की तेजी

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में पिछले एक साल में 233 पर्सेंट की तेजी आई है। सरकारी रेल कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर 2022 को 42.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर 2023 को 143.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में इरकॉन इंटरनेशनल के शेयरों में 143 पर्सेंट का उछाल आया है। राइट्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 31 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक राइट्स लिमिटेड (RITES Limited) के शेयरों में 45 पर्सेंट का उछाल आया है।

बता दें, नवरत्‍न बनने के लिए कंपनी का पहले मिनीरत्‍न स्‍टेटस होना चाहिए. साथ ही इनके बोर्ड में चार स्‍वतंत्र निदेशक होने भी जरूरी है. इसके अलावा कंपनी को नेट वर्थ, नेट प्रॉफिट, कुल उत्‍पादन लागत, मैनपावर लागत, सर्विस लागत, PBDIT जैसे कई मानकों में 100 में से 60 अंक हासिल करना जरूरी होता है.

Back to top button