x
खेलवर्ल्ड कप 2023

ODI World Cup 2023 : जो रूट ने World Cup के पहले रचा अनोखा इतिहास


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर की समाप्ति पर 282 का स्कोर बना दिया है। इंग्लैंड की तरफ से जहां बाकि बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने के चक्कर में आसानी से अपना विकेट गंवा बैठे वहीं दूसरी ओर जो रूट अकेले खड़े रहे और टीम को इस स्कोर तक ले जाने में मदद की। वर्ल्ड कप की पहली पारी में गेंद और बल्ले दोनों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली है।जवाब में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 282 रन बनाए हैं. पूर्व कप्तान जो रूट ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. वे वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में अर्धशतक जड़ने वाले पहले बैटर बन गए हैं. 2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तब पहला शतक रूट ने ही ठोका था. रूट के वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 835 रन हो गए हैं और उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

जो रूट ने रचा अनोखा इतिहास

भले ही जो रूट (Joe Root) शतक जमाने से चूक गए लेकिन 77 रन की पारी के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास कमाल कर दिया. रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से आगे निकल गए हैं. बता दें कि गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18575 रन बनाए थे. वहीं, अब रूट के नाम 18632 रन दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा रूट इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रूट ने मैच के दौरान अपने वनडे करियर का 37वां अर्धशतक पूरा किया. वही्ं, वनडे में रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज भी बने हैं. इससे पहले किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे में 1000 रन पूरे नहीं किए थे. अबतक कीवी टीम के खिलाफ रूट ने 26 मैच खेले हैं और 1048 रन बनाने में सफलता पाई है.

जो रूट वनडे में 16 शतक लगा चुके हैं

32 साल के जो रूट वनडे में 16 शतक लगा चुके हैं. रूट अब तक 163 वनडे की 152 पारियों में 37 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. नाबाद 133 रन बेस्ट प्रदर्शन है. 49 की औसत से वे 6323 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 86 गेंद पर 77 रन बनाए. 4 चौका और एक छक्का लगाया. 2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन बनाए थे और शतक जड़ने वाले पहले बैटर बने थे. ओवरऑल वर्ल्ड कप की बात करें, तो रूट 18 मैच की 17 पारियों में 3 शतक और 4 अर्धशतक के सहारे 835 रन बना चुके हैं. इंग्लैंड की ओर से वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 ही बैटर 800 से अधिक रन बना सके हैं. पूर्व कप्तान ग्राहम गूच 897 रन के साथ नंबर-1 पर है. ऐसे में रूट जल्द गूच को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर पहुंच सकते हैं.

धोनी ने बनाए 780 रन

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के 29 मैच की 25 पारियों में 43 की औसत से 780 रन बनाए हैं. 5 अर्धशतक ठोका. नाबाद 91 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 में अंतिम बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 12 साल से टीम इंडिया को ट्रॉफी का इंतजार है. वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 44 पारियों में 57 की औसत से 2278 रन बनाए हैं. 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाया है. दुनिया का अन्य कोई बैटर 2 हजार रन के आंकड़े को नहीं छू सका है.

इंग्लैंड की पारी की बात करें, तो कप्तान जोस बटलर ने 43 तो ओपनर बैटर जॉनी बेयरस्टो ने 33 रन की पारी खेली. तेज गेंदबाज मैट हेनरी 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए. मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स को भी 2-2 विकेट मिला.

विश्व कप में FAB4 द्वारा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

9: स्टीव स्मिथ (20 पारी)
8: विराट कोहली (26 पारी)
7: जो रूट (17 पारी)*
5: केन विलियमसन (22 पारी)

मैच में रूट ने 86 गेंद पर 77 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे थे. मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, इसके अलावा बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं, अब 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी रूट ने अर्धशतकीय पारी खेली है.बता दें कि 2019 का विश्व कप रूट के लिए शानदार रहा था. रूट ने 2019 में 556 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे थे. अब जब 2023 में रूट ने शानदार आगाज किया है तो यह उम्मीद बंध गई है कि इस वर्ल्ड कप में भी रूट का कमाल देखने को मिल सकता है.

ऐसी रही इंग्लैंड की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की और दूसरी ही गेंद पर बेयरस्टो ने छक्का जड़ दिया। टीम ने 7 ओवर में ही 40 रन बना लिए थे हालांकि बाद में मैट हेनरी ने डेविड मलान को शिकार बनाया। इसके बाद बेयरस्टो भी सेंटनर की गेंद पर शॉट मारने की फिराक में अपना विकेट गंवा बैठे। बाद में हैरी ब्रूक, मोईन अली, कप्तान जोस बटलर सभी को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे बढ़ा नहीं पाए और न्यूजीलैंड के गेंदबाजो के जाल में फंस गए। हालांकि जो रूट ने एक छोर को संभाले रखा और 77 रन बनाए। हालांकि वे भी 42वें ओवर में चलते बने। इसके बाद इंग्लैंड के निचले क्रम ने पारी को आगे बढ़ाया।

न्यूजीलैंड ने फील्डिंग में भी फूंकी जान

मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी तो शानदार की ही साथ ही फील्डिंग में भी दमखम दिखाया। टीम की तरफ से डेरिल मिचेल ने बाउंड्री पर डाइव लगाकर कई बार रन रोके और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर प्रेशर बनाया।

Back to top button