x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : सुरेश रैना की आईपीएल में होगी वापसी, अंदाज होगा नया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. इससे पहले फैन्स के एक अच्छी खबर है. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) की आईपीएल में वापसी होगी. आईपीएल 2022 के लिए हुए ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद फैन्स काफी नाराज थे. फैन्स अपना गुस्सा चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी पर निकाल रहे हैं.

खबर के अनुसार चेन्नई के चिन्ना थाला सुरेश रैना आईपीएल 2022 में नयी भूमिका में नजर आने वाले हैं. ऐसी खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व खब्बू बल्लेबाज आईपीएल में अपनी नयी पारी खेलने की तैयारी में हैं. सुरेश रैना आईपीएल में कमेंट्री करते नजर आने वाले हैं. खबर ये भी है कि टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई यादगार मैच खेलने वाले सुरेश रैना को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले रीलिज कर दिया था. तब ऐसा माना गया था कि फ्रेंचाइजी उन्हें ऑक्शन में जरूर अपने साथ जोड़ लेगी.

लेकिन, दो दिनों तक चले ऑक्शन में भी जब उनके नाम की चर्चा भी नहीं हुई, तो फैन्स को भारी गुस्सा आया और सोशल मीडिया पर लगातार चेन्नई और एमएस धोनी को ट्रोल किया जाने लगा. रैना ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. खबर है कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच रवि शास्त्री आईपीएल में हिंदी में कमेंट्री करेंगे.

Back to top button