x
आईपीएल 2022खेल

IPL Final : चहल की इस बड़ी गलती की वजह से हारा राजस्थान! वरना बन सकती थी IPL चैंपियन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया. इस मैच में राजस्थान की टीम टॉस जीतने में तो कामयाब रही, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सकी. राजस्थान रॉयल्स (RR) की हार के पीछे कई वजह रही, लेकिन टीम के अहम गेंदबाज युजवेंद्र चहल की एक बड़ी गलती पूरी टीम पर भारी पड़ी. चहल ने गुजरात की पारी के शुरुआत में कुछ ऐसा किया जो हार का बड़ा कारण बना.

गुजरात टाइटंस (GT) की इस जीत के हीरो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) रहे. उन्होंने इस मैच में एक मैच विनिंग पारी खेली. गुजरात के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था, इसलिए राजस्थान के लिए एक-एक विकेट कीमती था, लेकिन युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पहले ही ओवर में शुभमन गिल (Shubman Gill) का एक कैच 0 रन के स्कोर पर छूट गया था. शुभमन गिल ने चहल की इस गलती का पूरा फायदा उठाया और नाबाद पारी खेली.

गुजरात टाइटंस (GT) की पारी का पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल (Shubman Gill) फ्लिक करने की कोशिश में ट्रेंट बोल्ट के जाल में फंस गए थे, लेकिन फॉरवर्ड स्क्वायर लेग की ओर खड़े युजवेंद्र चहल ने कैच छोड़ दिया था. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस मैच में 43 गेंदों पर नाबाद 45 रन की पारी खेली और अपनी टीम को चैंपियन बनाया. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ही छक्का लगाकर मुकाबले को खत्म किया था.

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. राजस्थान के बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाए, उन्होंने गुजरात को जीतने के लिए 131 रनों का टारगेट दिया. गुजरात टाइटंस (GT) ने इस लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. गुजरात की जीत के हीरो शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या रहे. हार्दिक ने चार ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और 34 रन की पारी भी खेली.

Back to top button