x
लाइफस्टाइल

बालों की कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए प्याज के रस का करे इस्तेमाल ,जानिए इसके फायदे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः हम कितना भी कोशिश कर लें, लेकिन बालों को प्रदूषण के संपर्क में आने से बचाना मुश्किल है. प्रदूषण के संपर्क में आने से बालों को काफी नुकसान होता है. इस वजह से सिर में गंदगी जमा हो जाती है. बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में मजबूत बालों के लिए बहुत से लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का असर ज्यादा दिन तक नहीं दिखाई देता है. ऐसे में आप बालों के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बदलती जीवनशैली धूल मिट्टी प्रदूषण के कारण बालों की समस्याएं आम है लेकिन गर्मी के मौसम में स्कैल्प संबंधित समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में प्याज का रस आपके काम आ सकता है। बालों के लिए प्याज के रस को काफी हेल्दी माना जाता है. बालों से जुड़ा कोई इन्फेक्शन हो तो प्याज के रस से छुटकारा पा सकते हैं. इसके अलावा प्याज के रस में अगर नारियल का तेल मिला दिया जाए तो इससे बालों की ग्रोथ और चमक भी बढ़ जाती है. बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नियमित रूप से बालों में नारियल के तेल और प्याज के रस को मिलाकर लगाया जा सकता है. इससे बालों को पोषण भी मिलता है और वो हेल्दी भी रहते हैं. आइए जानते हैं इससे मिलने वाले अन्य फायदे.

बालों का खास ख्याल रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. ऐसे में कुछ लोग महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट की मदद से बालों को हेल्दी रखने की कोशिश करते हैं. तो कई लोग हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए नेचुरल नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या आप हेयर केयर में प्याज (Onion juice) के फायदों से वाकिफ हैं. जी हां, कुछ खास तरीकों से प्याज का इस्तेमाल बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है.

खाना को स्वादिष्ट बनाने में प्याज अहम भूमिका निभाता है। कई लोग इसे सलाद में कच्चा खाना भी पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। जी हां, प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन-ए, आयरन, जिंक, विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं, बालों लिए प्याज के रस के फायदे और इसे बनाने का तरीका।

डैंड्रफ कम करे

प्याज के रस में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और अन्य स्कैल्प इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकते हैं। अगर स्कैल्प में खुजली से परेशान हैं, तो प्याज का रस जरूर अप्लाई करें, इससे आपको राहत मिलेगा।

सफेद बालों से मिलेगा छुटकारा
खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से कम उम्र में ही लोगों को सफेद बालों की समस्या होने लगती है. प्याज के रस और नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाने से सफ़ेद बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.

बालों को पोषण देता है

प्याज के रस में एंटी ऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं। आप इसका इस्तेमाल कर बालों को समय से पहले सफेद होने से बचा सकते हैं।

बालों को मिलेगी ग्रोथ
बालों की अच्छी ग्रोथ की ख्वाहिश प्याज के रस और नारियल के तेल से पूरी की जा सकती है. बालों में इसे लगाने से ग्रोथ तेजी से हो सकती है. साथ ही बालों के साथ सिर को भी पोषण मिलता है. बालों में प्याज का रस और नारियल तेल लगाना काफी आसान होता है.

बालों की जड़ों को मजबूती के लिए

प्याज के रस में सल्फर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। जो बालों को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। यह बालों को टूटने से बचाता है, जिससे आपके बाल मजबूत होते हैं।

बालों में प्याज का रस लगाएं

एक कटोरी में प्याज का रस लें. इसमें कॉटन पैड को भिगो लें और स्कैल्प पर लगाएं. कुछ देर मसाज करने के बाद बालों को कवर लें. अब इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद बालों को केमिकल फ्री शैंपू से वॉश कर लें. ये बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है.

प्याज और टी ट्री ऑयल लगाएं
हेयर केयर में प्याज का इस्तेमाल करने के लिए प्याज को पीस कर रस निकाल लें. अब प्याज के रस में नारियल का तेल और 5 बूंद टी ट्री ऑयल मिक्स कर लें. इस मिक्सचर को कॉटन की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से बालों की मसाज करें. फिर कुछ देर बाद साफ पानी से बाल धो लें

नारियल का तेल और प्याज का रस

एक कटोरी में थोड़ा सा प्याज का रस लें. इसमें नारियल का तेल मिलाएं. इसके अलावा आप इसमें टी ट्री ऑयल भी मिला सकते हैं. टी ट्री ऑयल, नारियल तेल और प्याज के रस को मिलाकर स्कैल्प की कुछ देर तक मसाज करें. इसके बाद सिर को माइल्ड शैंपू से वॉश कर लें.

प्याज और शहद ट्राई करें
प्याज और शहद का हेयर मास्क लगाने के लिए प्याज को पीसकर रस निकाल लें. अब 2 चम्मच प्याज के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर स्कैल्प पर अप्लाई करें. फिर आधे घंटे बाद ताजे पानी से हेयर वॉश कर लें.

प्याज का रस और अंडे का पेस्ट

प्याज का रस और अंडे को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसमें थोड़ा सा रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं. प्याज के रस और अंडे के पेस्ट को स्कैल्प पर लगभग 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद शॉवर कैप पहन लें. इसके बाद ठंडे पानी और सल्फेट फ्री शैंपू से सिर को वॉश कर लें

प्याज और नींबू का रस इस्तेमाल करें
हेयर केयर में प्याज और नींबू के रस का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए 1 चम्मच प्याज के रस में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हेयर मसाज करें. अब 1 घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें.

प्याज का रस और आंवले के रस का पेस्ट

प्याज का रस और आंवले का रस दोनों की बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं. ये दोनों चीजें बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाती हैं. इन दोनों रस के मिक्सचर को मिलाकर आप स्कैल्प की मसाज कर सकते हैं. शॉवर कैप पहनकर इस पेस्ट को एक घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें. इसके बाद बालों को वॉश कर लें.

प्याज और ऑलिव ऑयल अप्लाई करें
हेयर केयर में प्याज और जैतून के तेल का इस्तेमाल भी बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए प्याज के रस में जैतून का तेल मिलाकर स्कैल्प पर अप्लाई करें और 2 घंटे बाद साफ पानी से हेयर वॉश कर लें.

इस तरह बनाएं प्याज का रस

इसके लिए सबसे पहले प्याज को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इन कटे हुए प्याज को ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में तब तक ब्लेंड करें जब तक यह महीन पेस्ट न बन जाए। फिर इस पेस्ट को छान लें। प्याज के रस को अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। कम से कम 30 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से धो लें।

प्याज और आलू की मदद लें
आलू और प्याज का रस भी बालों का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकता है. ऐसे में 1 चम्मच प्याज का रस लें. अब इसमें 2 चम्मच आलू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से बाल धो लें.

कैसे लगाएं बालों में प्याज का रस और नारियल तेल
एक प्याज के रस में में दो से तीन चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें. लगभग आधे से एक घंटे के बाद बालों को धो लें.रेगुलर तरीके से इसका इस्तेमाल करने से बालों को कई फायदे मिल सकते हैं.

वाकई प्याज का रस बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है. ये बालों की जड़ों को मजबूत बनता है. ये रूसी की समस्या से बचाता है. बालों के लिए आप कई तरीकों से प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Back to top button