Close
टेक्नोलॉजी

WhatsApp में डिलीट किए फोटो-वीडियो भी आसानी से देख पाएंगे आप- इन दो तरीकों से करें रिकवर

नई दिल्लीः WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. हम इस प्लेटफॉर्म पर दिन भर में कई बार फोटो और वीडियो शेयर करते हैं लेकिन कभी-कभी हमसे गलती से कुछ जरुरी फोटो और वीडियो डिलीट हो जातें हैं. अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा ही होता है तो आपको घबराने कि जरूरत नहीं है.

डिजिटल वर्ल्ड और सोशल मीडिया के जमाने में फोन से फोटोग्राफी का चलन तेजी से बढ़ा है। फोट्यूटोरियल डाटा (Photutorial data) के मुताबिक 2021 में दुनिया भर में 1.2 ट्रिलियन तस्वीरें ली गईं थीं। अनुमान है की 2022 में यह संख्या 1.72 ट्रिलियन रह सकती है और 2025 तक यह आंकड़ा 2 ट्रिलियन होगा। यानी की इतनी सारी फोटोज को संभाल कर रखना आसान काम नही है। कई बार फोन मे स्टोरेज को बढ़ाने के लिए हम गलती से जरूरी फोटो-वीडियो को डिलेट कर देते हैं। यदि आप भी इन फोटोज को फिर से वापस लाना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको डिलीट हो गईं फोटो-वीडियो को वापस लाने के आसान तरीकों के बारे में बताएंगे

आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने गलती से अपने फोन में मौजूद फोटोज और वीडियोज को डिलीट कर दिया हो? ऐसी स्थिति में आपने क्या किया है, शायद स्थिति को वैसे ही छोड़ दिया होगा। क्योंकि डिलीट की हुई फोटोज और वीडियोज को वापस कैसे लाना है, ये पता नहीं होता है। बता दें कि एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप डिलीट हुए वीडियोज और फोटोज को आसानी से रिट्रीव कर पाएंगे। बता दें कि आप एक सीमित समय के अंदर इस डाटा को वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल फोटोज (Google Photos) एप होता है। इस एप की मदद से फोन की फोटोज को आसानी से मैनेज किया जा सकता है। गूगल फोटोज में फोटो बैकअप का भी ऑप्शन होता है, यानी फोन से डिलीट हो गईं फोटो को एक क्लिक में फिर से वापस लाया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको पहले से गूगल फोटोज में बैकअप को ऑन करना होता है। डिलीट फोन-वीडियो को वापस लाने के लिए गूगल फोटोज एप को ओपन करें और साइज मीनू से Trash या Bin में जाएं। यहां आपको सभी डिलीट फोन-वीडियो मिल जाएगीं। इस में से जिन फोन-वीडियो को आप रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें और रिकवर ऑप्शन को टैप करें। आपके फोन में ये सभी फोन-वीडियो वापस आ जाएंगी। ध्यान रखें आप केवल डिलीट करने के 60 दिन के भीतर ही डाटा को रिकवर कर सकते हैं।

अब ऐसे कई तरीके ढूंढ लिए गए हैं, जिनकी मदद से डिलीट हुई वाट्सऐप मीडिया फाइल्स को आसानी से रिकवर कर सकते हैं. अच्छी बात ये कि इस ट्रिक को ट्राई करने के लिए किसी खास स्किल की जरूरत नहीं है. इसे कोई भी आसानी से आजमा सकता है. आइए जानते हैं वाट्सऐप की इन खास ट्रिक्स के बारे में.

यदि आपने अपने एंड्रॉयड फोन या फोन में मौजूद मेमोरी कार्ड से फोटो को डिलीट कर दिया है तो भी आसानी से इन्हें वापस ला सकते हैं। आपको मेमोरी कार्ड को कार्ड रीडर की मदद से लैपटॉप या कंप्यूटर में लगाया है और फिर आप किसी भी रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से फोटो-वीडियो को वापस ला सकते हैं। आप EaseUS Data Recovery Wizard एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि डिलीट हुए डाटा को मेमोरी कार्ड से तब तक रिकवर किया जा सकता है, जब तक कोई अन्य डाटा उसमें कॉपी नहीं किया गया है।

गलती से डिलीट हुई फोटोज और वीडियोज को करें डिलीट:
कई लोगों को इस बारे में नहीं पता होता है कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन में गैलरी ऐप के तहत एक स्पेसिफिक फोल्ड मौजूद होता है। इसमें वो सभी फोटो-वीडियो होती हैं जो फोन से डिलीट हो जाती हैं। इसमें पिछले 30 दिनों में जो भी फोटो या वीडियो डिलीट होती हैं, वो सभी मौजूद होंगी। यहां यह डाटा केवल 30 दिनों तक रहता है। ऐसे में अगर आप अपने फोन से डाटा को डिलीट भी कर देते हैं तो भी उसे 30 दिनों तक रिकवर कर सकते हैं।

डिफॉल्ट रुप से WhatsApp की सभी पिक्चर्स और वीडियो एंड्राइड और आईफोन दोनों की फोन गैलरी में सेव हो जाती है. इसलिए अगर मीडिया फाइल्स WhatsApp से डिलीट हो भी जाए तो वो फोन की गैलरी में आप को मिल जाएगी.सबसे पहले फोन में मौजूद गैलरी ऐप पर जाएं।फिर यहां नीचे की तरफ जाएं। फिर नीचे दिए गए Albums के टैब पर जाएं। फिर यहां नीचे की तरफ आएं और Recently Deleted विकल्प पर टैप करें।यहां से उन सभी वीडियोज और फोटोज को आप रिकवर करना चाहते हैं जो आप रिट्रीव करना चाहते हैं।रिकवर होने के बाद फोटो-वीडियो अपनी पहले वाली लोकेशन पर आ जाएंगे।

ये फीचर सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए मौजूद है. एंड्राइड यूजर्स फाइल एक्सप्लोरर में जाकर WhatsApp के फोल्डर में जाकर मीडिया फाइल्स से डिलीट हुई फोटोज और वीडियो रिकवर कर सकते हैं.

आप WhatsApp चैट्स और मीडिया का डेली, वीकली और मंथली बेस पर गूगल ड्राइव या फिर iCloud पर बैकअप ले सकते हैं. चैट्स और मीडिया फाइल्स डिलीट होने पर आप अपने WhatsApp को डिलीट करके उसे दोबारा डाउनलोड करें. दोबारा WhatsApp लॉग इन के वक्त आपको रिकवर का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करके आप फोटोज और वीडियो रिकवर कर सकते हैं.

गूगल फोटो से भी यह काम किया जा सकता है। इसके लिए आपको गूगल ऐप पर जाना होगा। फिर Trash फोल्डर में जाना होता। गूगल फोटोज के इस फोल्डर में 60 दिनों तक डिलीटेड आइटम्स सेव रहते हैं। इस फोल्डर पर जाकर आप उन सभी फोटोज-वीडियोज को सेलेक्ट करें जिन्हें रिस्टोर करना चाहते हैं। फिर रिस्टोर बटन पर टैप कर दें।

कभी- कभी जब हम चैट किल्यर करते हैं, तो गलती से कुछ जरुरी मीडिया फाइल्स भी डिलीट हो जाती हैं. इससे बचने के लिए चैट किल्यर करते वक्त आपको डिलीट मीडिया के ऑपशन पर टिक नहीं करना है, जिससे सिर्फ चैटस और डिलीट होंगी मीडिया फाइलस आपकी गैलरी में सेव रहेंगी.आजकल लोग मैसज सेंड करके डिलीट कर देते हैं. अब आप उन्हें भी रिकवर कर सकते हैं. प्ले स्टोर से आप WAMR नाम का ऐप डाउनलोड करके उसकी मदद से न सिर्फ डिलीट हुई फोटोज-वीडियो बल्कि चैट भी रिकवर कर पाएंगे.

एंड्रॉयड फोन में किसी भी अच्छे थर्ड पार्टी एप की मदद फोटो-वीडियो को रिकवर किया जा सकता है। आप डाटा रिकवरी के लिए DiskDigger और Dr.Fone एप की भी मदद ले सकते हैं। इन एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एप को डाउनलोड करने के बाद आपको रिकवरी पर जाना है और यहां से फोटो और वीडियो को सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपकी फोन स्क्रीन पर डिटील डाटा की पूरी लिस्ट ऑपन हो जाएगी। जिन फोटो को आप रिकवर करना चाहते हैं उन्हें सिलेक्ट करें और रिकवर पर टैप करें, इतना करते ही फोटोज वापस आपके फोन स्टोरेज में आ जाएंगी।

Back to top button