x
टेक्नोलॉजी

Ola का नया धमाकेदार स्कूटर S1 Air आ गया मार्केट में -जाने कीमत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर (OLA S1 Air) मार्केट में गुरुवार को पेश कर दिया है. कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं. यह 2kw, 3kw और 4kw बैटरी क्षमता में हैं. कंपनी ने इस स्कूटर को 84,999 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. सबसे ज्यादा बैटरी क्षमता वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये तक इस स्कूटर की कीमत है.तीनों वेरिएंट में इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही कंपनी ने ओला एस1 को 2kw में पेश किया है जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. कंपनी इस स्कूटर के लिए बुकिंग आज से शुरू कर दी है, लेकिन इसकी डिलीवरी मार्च से होगी.

स्कूटर की डिलीवरी इसी साल जुलाई से शुरू की जाने वाली है। वहीं, कंपनी ने अपने S1 2kWh स्कूटर्स के लिए परचेज विंडो भी खोली है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि रिवाइज्ड बैटरी पैक के कारण डिलीवरी में तीन महीने की देरी हुई है।

ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कटूर की बैटरी रेंज की तो OLA S1 Airt Scooter के 2kWh, 3kWh और 4kWh battery pack variant में क्रमश: 85km, 125km व 165km IDC (Indian Driving Cycle) ranges मिलेगी। इसके अलावा अगर आपने पहले से ही 2.5kWh बुक कर लिया है, तो चिंता न करें, क्योंकि आपको 3kWh वेरिएंट बिना किसी एकस्ट्रा कीमत के मुफ्त में अपग्रेड के तौर पर मिलेगा। इसके अलावा तीनों वेरिएंट में 85 KM की टॉप स्पीड व 4kw की मोटर दी गई है।

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button