Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

Elon Musk ने बदला Twitter का नाम और लोगो

नई दिल्ली – एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (ट्विटर) के ब्लू बर्ड लोगो को ‘एक्स’ लोगो से बदलने का फैसला लिया है. मस्क ने रविवार यह जानकारी दी. मस्क ने ट्वीट किया, “सच कहूं तो, मुझे इस प्लेटफॉर्म पर निगेटिव फीडबैक पसंद है. कुछ सेंसरशिप ब्यूरो की तुलना में यह काफी बेहतर है!

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि, सच कहूं तो मुझे इस प्लेटफॉर्म पर निगेटिव फीडबैक पसंद है। कुछ सेंसरशिप ब्यूरो की तुलना में यह काफी बेहतर है! और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड एवं धीरे-धीरे सभी बर्ड्स को अलविदा कह देंगे।

आज रात एक अच्छा ‘एक्स’ लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे. एलन मस्क ने ब्लैक बैकग्राउंड के साथ ब्लू बर्ड के लोगो की तस्वीर साझा की और लिखा, इसे पसंद करें ‘एक्स’. लगभग आधे घंटे के बाद एलन मस्क ने ‘एक्स’ लोगो के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके वर्तमान ट्विटर बर्ड लोगो को बदलने की उम्मीद है। एलन मस्क ने ट्वीट किया ‘डेस एक्स’.

सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर पर भी नया लोगो नजर आ रहा है। कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अपने ट्विटर हैंडल पर हेडक्वार्टर की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर X लोगो को देखा जा सकता है।

लिंडा याकारिनो ने ट्वीट करते हुए बताया कि, जिंदगी और बिजनेस में यह एक बेहद दुर्लभ बात है, कि आपको एक और बड़ी छाप छोड़ने के लिए एक दूसरा मौका मिलता है। उन्होंने आगे लिखा कि, ट्विटर ने एक बार अपनी बड़ी छाप छोड़ी है और हमारे बातचीत करने के तरीके को बदल दिया। अब ‘X’और आगे बढ़ते हुए दुनिया में और बदलाव लाएगा।

Back to top button