x
लाइफस्टाइल

करी पत्ता से बाल को बनाए घने और लंबे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – करी पत्ते यूं तो खानपान में इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन इनके आयुर्वेदिक गुणों को देखते हुए इन्हें हेयर केयर का हिस्सा भी बनाया जाता है. इन पत्तों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है जो स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करने में असरदार है. इसके अलावा, करी पत्ते विटामिन बी के भी अच्छे स्त्रोत हैं जो जड़ों को मजबूती देकर बालों की रंगत जस की तस बनाए रखते हैं.

नारियल के तेल (Coconut Oil) में करी पत्ते मिलाकर लगाने पर बालों के लिए यह तेल टॉनिक की तरह काम करता है. इस तेल से बाल बढ़ते भी हैं और स्कैल्प की अच्छी सफाई भी हो जाती है. तेल बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसमें करी पत्ते डालकर पकाएं. जब करी पत्तों का रंग काला हो जाए तो तेल को आंच से हटाकर छानें और शीशी में भर लें. बालों पर इस तेल से हर दूसरे-तीसरे दिन मालिश की जा सकती है.

दही के साथ करी पत्ते मिलाकर हेयर मास्क बनाकर लगाने पर सिर से डैंड्रफ निकल जाता है. हेयर पैक बनाने के लिए मुट्ठीभर करी पत्ते लेकर पीस लें. इस पेस्ट में 2 चम्मच के करीब दही मिलाएं और बालों पर लगा लें. बालों पर यह हेयर मास्क 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू से धो लें. बालों पर चमक नजर आने लगेगी और बाल घने भी होने लगते हैं.

Back to top button