x
लाइफस्टाइल

Maharashtra के इन हिल स्टेशनों को एक बार जरूर जाएं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – महाराष्ट्र में घूमने की कई खास जगह हैं. अगर आप भी अपनी फैमली, फ्रेंड्स या फिर अपने कपल के साथ महाराष्ट्र में कही घूमने का प्लान बना रहे है तो महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा से बेस्ट ऑप्शन कोई और हो ही नही सकता.

चिखलदरा हिल्स स्टेशन – महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिल्स स्टेशन में शुमार चिखलदरा हिल्स स्टेशन हर किसी को अपनी तरफ खींचता है. ये जगह कॉफी के उत्पादन के लिए बेहद फेमस है. यहां कॉफी बागानों के साथ चिखलदरा की सुंदर झीलें और मनोहर नजारा हर किसी को पसंद आता है.

इगतपुरी हिल स्टेशन – मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर के दूरी पर स्थित इगतपुरी हिल स्टेशन महाराष्ट्र के प्रमुख हिल्स स्टेशन में से एक है.इगतपुरी एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. यहां का नजरा बाकी की जगहों से एक दम अलग और लुभावना होता है. पुराने किलों, राजसी झरनों और ऊंचे पहाड़ों के अलावा, इगतपुरी रॉक क्लाइम्बिंग और ट्रेकिंग ट्रेवर्स को पसंद आती हैं.

माथेरान – सह्याद्रि श्रेणी के बीच स्थित माथेरान एक छोटा सा हिल स्टेशन है. ये मुंबई से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. यहां पर्यटकों की काफी ज्यादा भीड़ रहती है. यह हिल्स स्टेशन उन पर्यटकों के लिए बेहद लोकप्रिय है जो शानदार वातावरण और शांति के बीच एक छोटी यात्रा की तलाश में रहते है.

महाबलेश्वर – महाराष्ट्र के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है. यहां आसपास के लोग वीकेंड पर भी अक्सर घूमने जाते रहते हैं. हमेशा से यह पहाड़ी शहर अपने दिलकश नजारों के कारण पर्यटकों की पहली पसंद रहा है. प्राचीन मंदिर, हरे-भरे घने जंगल, झरने, पहाड़ियां, घाटियां पर्यटकों को खूब भाती हैं.

पंचगनी – सह्याद्री पर्वत की पांच पहाड़ियों की वजह से महाराष्ट्र के इस हिल्स स्टेशन का नाम पंचगनी पड़ा है. अगर आप कभी महाराष्ट्र जाएं तो यहां एक बार जरूर जाएं क्योंकि ये घूमने का बेस्ट ऑप्शन है.पंचगनी महाराष्ट्र में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है जिसे भारत के सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशनों में भी गिना जाता है.

Back to top button