x
बिजनेस

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO ने किया मालामाल,Share 60% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ की लिस्टिंग हो गई है। बैंक के शेयर बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। बीएसई पर यह शेयर 60 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। यह आईपीओ 111 गुना सब्सक्राइब हुआ था।शेयर बाजार में शुक्रवार (21 जुलाई) को नई लिस्टिंग हुई. BSE और NSE पर Utkarsh Small Finance Bank का Share NSE पर 60% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ.कमजोर बाजार में भी Utkarsh SFB की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. बाजार में IT स्टॉक्स में तेज बिकवाली से दबाव बना हुआ है. निफ्टी IT इंडेक्स करीब 3.5% तक फिसल गया. इसकी वजह Infosys के नतीजे रहे, जिसमें मैनेजमेंट ने गाइडेंस घटा दिए हैं. इसके चलते IT सेक्टर समेत बाजार का मूड बिगड़ गया.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ ने अपने निवशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग (Utkarsh Small Finance Bank Listing) हो गई। बैंक के शेयर बीएसई पर 59.80 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। यह शेयर 14.95 रुपये का लिस्टिंग गेन लेकर 39.95 रुपये पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद भी इस शेयर में भारी तेजी देखने को मिल रही है। 25 रुपए के इश्यू प्राइस वाला शेयर एक्सचेंज पर 40 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. BSE पर शेयर 39.95 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी निवेशक को लिस्टिंग पर ही 15 रुपए प्रति शेयर का तगड़ा मुनाफा हुआ. बता दें कि IPO अंतिम दिन करीब 111 गुना भर बंद हुआ था.

बैंक का आईपीओ 12 से 14 जुलाई के बीच आया था। इसका प्राइस बैंड 23-25 रुपए/शेयर रखा गया था। इसमें लॉट साइज 600 शेयरों का था। निवेशकों ने न्यूनतम निवेश 15000 रुपए किया था। वाराणसी बेस्ड यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 2016 में शुरू हुआ था।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 0.97 फीसदी या 658.30 अंक की गिरावट के साथ 66,923.60 पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 0.82 फीसदी या 163.60 अंक की गिरावट के साथ 19,815.55 पर ट्रेड करता दिखा।मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Utkarsh Small Finance Bank की लिस्टिंग पर कहा कि शेयर में बने रहें. इसके लिए 37 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. उन्होंने कहा कि बैंक के प्रोमोटर का बैकग्राउंड बेहत दमदार है. बैंक के ग्रोथ के मौके भी काफी हैं. साथ ही वैल्युएशन भी आकर्षक है.

Back to top button